learn photoshop in hindi, photoshop kaise sikhe? फोटोशॉप के टूल्स इन हिंदी? Photoshop Tools in Hindi
How to learn Photoshop? Photoshop kaise sikhe? आजके इस पोस्ट में फोटोशोप की पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर करने की कोसिस करूँगा। Photoshop एक Photo editing Software है और इस software को बनवाया है Adobe Systems, कंप्यूटर के दुनिया मे सबसे अधिक लोकप्रिय फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है Adobe Photoshop, जितने भी लोग कंप्यूटर इस्तेमाल करते है वो आपने कंप्यूटर पर कुछ इस्तेमाल करे या ना करे Photo Edit करने के लिए एक सॉफ्टवेयर जरुर इस्तेमाल करते है और वो है फोटोशॉप।
फोटोशॉप पर Photo Edit बहुत अच्छा होता है और सिर्फ फोटो एडिट ही नहीं इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करके आप Web page layout design, Graphics design, Photo animation, इस तरह के और भी बहुत कम कर सकते हो।
फोटोशॉप पर Photo Edit बहुत अच्छा होता है और सिर्फ फोटो एडिट ही नहीं इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करके आप Web page layout design, Graphics design, Photo animation, इस तरह के और भी बहुत कम कर सकते हो।
Photoshop Kaise Sikhe? How to Learn Photoshop in Hindi?
प्रॉब्लम तब होता है जब कोई नया कंप्यूटर user इसको इस्तेमाल करने जाते है तब, क्युकी इस फोटोशॉप सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना बहुत मुस्किल कम है, अगर आपको इस Software के basic ज्ञान नहीं है तो आप इसको इस्तेमाल नहीं कर सकते. तो अगर आपको फोटोशॉप सीखना है तो निचे मैं जो कुछ बताया है आप उन सभी स्टेप को सही से फॉलो करे।
Photoshop डाउनलोड कैसे करे?
फोटोशोप सिखने से पहले आपको कंप्यूटर पर Photoshop को इनस्टॉल करना होगा, और इनस्टॉल करने के लिए आपके पास फोटोशोप Software होना जरुरी है निचे मैं Photoshop के डाउनलोड लिंक दिया है आप उसी लिंक से डाउनलोड करे और आपके कंप्यूटर पर इस software को इनस्टॉल करे.
Adobe Photoshop की परिचय, About Photoshop in Hindi
अगर आपके पास पहले से Photoshop Software इनस्टॉल है तो आप Start पर क्लिक करके "Photoshop" type करे आपको मिल जायेगा सिर्फ software को ओपन करे।
Software ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ निचे की तरह ओपन होगा।
अभी चलिए जन लेते है की Photoshop के कोंसे पार्ट का क्या नाम है, इसके लिए आपको निचे बताया हुआ points को follow करना होगा और photo को भी follow करना होगा।
- मेनू बार (Menu Bar)
- आप्शन बार (Option Bar)
- टूल बार (Tools Palette)
- पेनल्स (Panels)
- डॉक्यूमेंट विंडो (Document window)
ऊपर Photoshop के परिचय कर लिया है, और आपको पता चल गया है की Photoshop के under क्या क्या है, अभी हम एक एक करके सभी parts के बारेमे बात करेंगे।
Photoshop के under सबसे जादा जरुरी है Tools Palette option का, इसके under आपको सब कुछ मिलेगा Photo edit करने के लिए, उसके बाद Menu bar भी बहुत जरुरी है, असल में जितने भी option है वो सब बहुत जरुरी है।
लेकिन एक ही पोस्ट के under सब कुछ बताना मुस्किल कम है इसी लिए आज हम सिर्फ Tools Palette के ऊपर बात करेंगे।
Photoshop Tools की जानकारी! फोटोशॉप के बिविन्न प्रकार Tools in Hindi
मैं पहले ही बता दी है की photoshop के under सबसे जादा इस्तेमाल होने वाला है Photoshop Tools, किसी भी Photo को Edit, Cut, Move, Color Change करने के लिए Tool Bar सबसे जादा जरुरी है और इसी लिए आज हम इसी Tools के बारेमे Details में बताएँगे।
Photoshop के Left Side पर होता है Tool Bar और इसी Tool Bar के Under बहुत सरे जरुरी tools होता है, अगर आपको किसी tools के नाम जानना हो तो आप उसी Tool के ऊपर आपने Mouse को रखे तो आपको उस Tool के नाम पता चल जायेगा।
1. Marquee Tool:
फोटोशॉप ओपन करने के बाद आपको left side पर जो tool बार दिखेगा उसके under आपको बहुत सरे अलग अलग tools दिखेगा उन में से एक है Marquee Tool, इस tool के ऊपर Mouse के Right क्लिक करने के बाद आपको और 4 sub tools मिलेगा निचे उन सभी का कम क्या है वो बताया है।
Rectangular Marquee Tool (M) : इस Tool को इस्तेमाल करके Rectangle selection करना का कम किया जाता है।
Elliptical Marquee Tool (M) : इस Tool का इस्तेमाल करके आप Elliptical selection कर सकते है।
Single Row Marquee Tool : इस Tool का इस्तेमाल करके आप Single Row selection कर सकते हो।
Single Column Marquee Tool : इस tool का इस्तेमाल करके आप Single Column selection का कम कर सकते हो।
2. Move Tool (V):
ये जो Tool है ये भी काफी मजेदार और बहुत कम का एक Tool है, अगर आपको Photoshop के under किसी Photo या, Object को Move करना हो तो इसी Tool का इस्तेमाल करके वो कम किया जाता है। move tool का इस्तेमाल करने के लिए आप ऊपर के Photo की तरह Icon पर क्लिक करे या फिर Keyboard से V को प्रेस करे Move Tool select हो जायेगा।
3. Lasso Tool (L):
ये जो Tool है ये काफी जरुरी है Photoshop पर Photo Edit करने के लिए, इस Tool को इस्तेमाल करके Photo Background Remove, Photo के किसी भी जगा को Select भी किया जाता है. इस Lasso Tool के Under और भी 2 Sub Tool होता है, जिसके बारेमे निचे बताया है।
Polygonal Lasso Tool (L) : इस Tool को इस्तेमाल करके हम किसी भी Photo को रुख रुख के Select कर सकते है।
Magnetic Lasso Tool (L) : इस Tool को अगर आप Select करके किसी भी photo के किसी भी Object को Select करते हो तो वो Auto Select होगा।
4. Magic Wand Tool (W):
ऊपर photo देखिये अगर आप उस तरह Magic Wand Tool पर क्लिक करके किसी Photo पर क्लिक करते हो तो उस Photo के Under Same Color के सभी Object Select हो जायेगा, मतलब एक Photo के Under समे Color अगर होता है तो आप उसको इस tool के मदद से आसानी से Select कर सकते हो।
5. Crop Tool (C):
अगर आप थोडा बहुत Photo Edit किया है कंप्यूटर या मोबाइल से तो इस Crop Option का नाम आप जरुर सुना है, इस tool को इस्तेमाल करके आप किसी भी photo को crop कर सकते हो, मतलब किसी Photo के जितना आपको जरुरी है उतना Select करके बाकि Object को Remove कर सकते हो. इस tool को इस्तेमाल करके के लिए ऊपर दिखाया हुआ Icon पर क्लिक करे या फिर Keyboard से C बटन पर क्लिक करे।
6. Slice Select Tool (K):
7. Healing Brush Tool (J):
इस tool को इस्तेमाल करके जादातर image repair का किया जाता है, अगर किसी image को edit करते टाइम कोई problem होता है तो इस tool को इस्तेमाल करके आप उसको repair कर सकते हो. इस tool के under और एक sub tool है जिसका नाम है Patch tool, इस tool को इस्तेमाल करके किसी image का select हुआ जगा को repair का कम करते है।
अगर आपको इस tool का इस्तेमाल करना है तो आप ऊपर की photo की तरहा icon पर क्लिक करे या फिर आप keyboard से J पर क्लिक करके भी option को select कर सकते हो।
8. Brush Tool (B):
इस tool का इस्तेमाल करके आप Drawing कर सकते हो। इसी tool के और एक sub tool भी है जिसका नाम है Pencil tool इसको इस्तेमाल करके आप किसी भी photo के ऊपर कुछ भी लिख सखते हो।
9. Clone Stamp Tool (S):
इस tool को इस्तेमाल करके आप किसी भी image के duplicate image बनवा सकते हो, और इसी tool का और एक sub tool भी है Pattern Stamp Tool जिसको इस्तेमाल करके आप किसी image के select option पर paint का कम किया जाता है।
10. History Brush Tool (Y):
ये जो tool है इसका भी कम है paint का कम करना, ये जो tool है इसको उसे करके आप image का snapshot paint कर सकते हो, इसी tool का और एक sub tool भी है जिसका नाम है Art History Brush इसको इस्तेमाल करके भी snapshot paint किया जाता है।
11. Eraser Tool (E):
Background Eraser Tool : इस tool का इस्तेमाल होता है किसी भी photo के background remove करने के लिए।
Magic Eraser Tool : इस tool का इस्तेमाल भी समे है photo से object remove करना के कम करता है, लेकिन इस tool के मदद से photo में अगर समे color है तो वो एक क्लिक में remove हो जाता है।
12. Gradient Tool (G):
इस tool का इस्तेमाल होता है color करने के लिए, कोई photo edit करते टाइम background color change करने के लिए इस tool का इस्तेमाल होता है. इस tool के under आपको और एक sub tool भी मिलेगा जिसका नाम है Paint Bucket Tool इसका भी कम समे होता है।
13. Blur Tool (R):
Photo को blur करने के लिए इस tool का इस्तेमाल होता है, अगर आप मोबाइल इस्तेमाल करते है तो आपको अभी आपने मोबाइल camera में blur effect मिल जाता है, लेकिन अगर आप किसी photo पर photoshop के मदद से blur effect देना चाहते है तो इस tool का इस्तेमाल कर सकते हो।
ऊपर के photo देखिये उस blur icon पर right क्लिक करने के बाद आपको और 2 अलग sub tool मिलेगा।
Sharpen Tool : इस tool को इस्तेमाल करने photo अगर कोई blur effect है तो उसको ठीक किया जा सकता है।
Smudge Tool : इस tool को इस्तेमाल करके आप photo पर अलग type के effect दे सकते हो।
14. Dodge Tool (O):
इस tool को इस्तेमाल करके आप image पर लाइट effect दे सकते है, इस tool के ऊपर right क्लिक करने पर आपको २ और sub tool मिलेगा।
Burn Tool : इस tool को इस्तेमाल करके लाइट photo को डार्क कर सकते है।
Sponge Tool : इस tool इस्तेमाल करके आप फोटो का ग्रास्केल कम कर सकते हो।
15. Path Selection Tool (A):
इस tool का इस्तेमाल करके आप path component select किया जाता है, इस tool के under आपको और एक sub tool मिलेगा जिसका नाम है Direct Selection Tool इसको इस्तेमाल करके अप path segment select कर सकते हो।
16. Type Tool (T):
इस tool का इस्तेमाल होता है सिर्फ type करने के लिए, अगर आपको photoshop पर कुछ भी type करना हो तो इस tool के मदद से अप वो कर सकते हो।
इस tool के under आपको और भी 4 sub tool मिलेगा जिन सब का काम समे है, type करना सिर्फ effect अलग है।
17. Pen Tool (P):
Photoshop के under जितने भी tools है उन सब में से ये pen tool सबसे जरुरी एक tool है, जो लोग बहुत जादा photo edit करते है उनको पता है इस tool का कम कितना जादा होता है।
अगर आपको photo background remove करना हो तो इस tool से photo को select करके background change करने पर photo edit बहुत अच्छा दीखता है. इस tool के under और भी बहुत सरे sub tool है जिनका भी इस्तेमाल होता है लेकिन pen tool जादा इस्तेमाल होता है।
18. Rectangel Tool (U):
इस tool को इस्तेमाल करके आप polygon, line, elipse etc बनवा सकते हो, ये tool भी बहुत कम का है, अप अलग अलग type के shap create कर सकते हो इस tool का इस्तेमाल करके. इस tool को इस्तेमाल करके के लिए आप ऊपर photo की तरह icon पर क्लिक करे या फिर keyboard से U button प्रेस करे।
19. Note Tool (N):
इस tool का इस्तेमाल करके आप कुछ भी नोट करके रख सकते हो, इसके under आपको ऑडियो नोट भी मिलेगा।
20. Hand and Zoom Tool:
इस दोनों tool को इस्तेमाल करके आप photo को zoom in और zoom out कर सकते हो, और hand tool को इस्तेमाल करके आप photo को move कर सकते हो।
फोटोशॉप सीखने से जुड़े कुछ - FAQs;
फोटोशॉप से फोटो कैसे बनाये
यदि आपको फोटोशॉप पर फोटो बनानी है तो पहले फोटोशॉप को सही से जानना होगा सीखना होगा, फोटोशॉप में बहुत सी एडिटिंग टूल होते है सभी को सीखना होगा। MyHindiTricks ब्लॉग में आपको फोटोशॉप के बारेमे बहुत सी पोस्ट मिलेगा आप उन सभी को पोस्ट को फॉलो करे और ऊपर बताया गया सभी स्टेप को सही से फॉलो करके भी आप फोटो एडिट कर सकते हो।
फोटोशॉप के टूल्स इन हिंदी
ये तो आपको भी पता है की फोटोशॉप में बहुत सी टूल्स होते है जैसे की Pen Tool, Type Tool, Path Selection Tool, Blur Tool, Eraser Tool etc. और भी है यदि आपको सभी टूल के बारेमे जानना है तो आप ऊपर बताया गया पोस्ट को पढ़े पूरी जानकारी मिलेगा फोटोशॉप टूल्स के बारेमे।
फोटोशॉप सीखने में कितना समय लगता है?
फोटोशॉप सिखने का कोई समय के लिमिट नहीं है आप जितना समय उसको देंगे आप उतना जल्दी उसको सिख सकोगे।
यह भी पढ़े...
Wow 😳 super
ReplyDeleteThanks भाई
DeleteThanks
ReplyDeleteWelcome bro 😊
Deletebhut achha dost... thank you so much
ReplyDeleteThanks bro
DeleteGOOD
ReplyDeleteThanks bro ❤️
Deletethanks
ReplyDeleteWelcome 😎
DeleteApka ye post bahut accha laga hame aur adobe photoshop ka app kaha se install kare sir
ReplyDeleteआपने हिन्दी में फोटोशॉप की संक्षेप में अच्छी जानकारी दी। उसके लिए आपको धन्यवाद। बन्धु फोटोशॉप में Blend Mode के बारे में कृपया विस्तार से बतायें।
ReplyDeleteThanks 🙏
ReplyDeleteWelcome 🥰
DeleteThanks bhai mujhe aur jankari chahiye
ReplyDelete