Google Assistant से हिन्दी में बात कैसे करे? Google Assistant को hindi भाषा में इस्तेमाल कैसे करे?
इस पोस्ट से पहले हमने google assistant क्या है उसके उपर एक पोस्ट लिख चुके है, अगर आपको जानना है की google assistant क्या है तो आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते हो. अगर आप एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते हो तो सायेद आपको google assistant के बारेमे पता ही होगा? और ये भी पता है की इसका इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाता है.
तो आज हम इसके बारेमे फिर कुछ बताने वाले नहीं है, आज हम बताने वाले है की Google Assistant को हिन्दी भाषा में use कैसे कर सकते है उसके बारेमे, सायेद आपको पता ही है की आभी तक Google Assistant पर अगर कुछ बात करने को तो English में ही बात करना पड़ता है, लेकिन आब सिर्फ English ही नहीं आप आपने मातृभाषा हिन्दी में भी Google Assistant को use कर सकोगे.
इस कम के लिए आपको किसी तरह के app इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होगी, निचे बताया हुआ steps को फॉलो करके ही Google Assistant पर hindi में बात कर सकोगे.
Step 1. सबसे पहले आप आपने मोबाइल के Home button पर long प्रेस करके Google Assistant को ओपन करे, अगर आपके मोबाइल में Google Assistant start नहीं होता है तो आप निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके Google Assistant app को आपने मोबाइल में इनस्टॉल करे.
तो आज हम इसके बारेमे फिर कुछ बताने वाले नहीं है, आज हम बताने वाले है की Google Assistant को हिन्दी भाषा में use कैसे कर सकते है उसके बारेमे, सायेद आपको पता ही है की आभी तक Google Assistant पर अगर कुछ बात करने को तो English में ही बात करना पड़ता है, लेकिन आब सिर्फ English ही नहीं आप आपने मातृभाषा हिन्दी में भी Google Assistant को use कर सकोगे.
Google Assistant से hindi में बात कैसे करे?
इस कम के लिए आपको किसी तरह के app इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होगी, निचे बताया हुआ steps को फॉलो करके ही Google Assistant पर hindi में बात कर सकोगे.
Step 1. सबसे पहले आप आपने मोबाइल के Home button पर long प्रेस करके Google Assistant को ओपन करे, अगर आपके मोबाइल में Google Assistant start नहीं होता है तो आप निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके Google Assistant app को आपने मोबाइल में इनस्टॉल करे.
Step 2. आब आप को इसके under लॉग इन होगा होगा, अगर आप लॉग इन नहीं है तो simple आपना जीमेल account से लॉग इन करे. उसके बाद profile फोटो पर क्लिक करे उसके बाद Settings पर क्लिक करे.
Step 3. आब आपके सामने Assistant पर क्लिक करना है, Assistant पर क्लिक करने के बाद आप Languages option पर क्लिक करे.
Step 4. आब Add a Language पर क्लिक करे और निचे आपको Hindi मिलेगा उसको select करे.
Step 5. बस आपका काम हो चूका है, आब सिर्फ आप hindi में जो कुछ Google Assistant को पूछोगे वो हिन्दी में आपको जवाब देगा. निचे हम कुछ बात की है उसका screenshot डेस्क सकते हो.
Note: आभी तक ये feature beta version में चल रहा है इस लिए proper तरीके के सब हिन्दी बात नहीं समझेगा, लेकिन हमने बात की है बहुत बढ़िया काम कर रहा है, आप भी आपने मोबाइल से चेक करे कुछ हिन्दी बात करे Google Assistant से मजा आ जायेगा.
तो हम उम्मीद करते है की आपको आजका ये जानकारी पसंद आया है, अगर आपको आजका ये जानकारी अच्छा लगा है तो please पोस्ट को जितना हो सके आपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट करे.
Photo Credit - shutterstock.com
COMMENTS