Video par photo lagana hai kaise lagaye? video में फोटो कैसे लगाये मोबाइल से
आजके इस पोस्ट में हम मोबाइल से Video Par Photo Kaise Lagaye वो सीखेंगे. यानि की अगर आप किसी भी video पर कोई भी फोटो लगाना चाहते है तो बहुत आसानी से लगा सकते है वो भी अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से. इससे पहले भी हम Video editing कैसे करे इसके ऊपर बहुत सी पोस्ट की है. लेकिन फिर भी बहुत सी लोग पुच रहा है की video में फोटो कैसे लगाते है उसके बारेमे बताये, तो आजका यह पोस्ट सिर्फ उन लोगो के लिए है.
आभी जादातर लोग मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करता है और सबके पास कंप्यूटर नहीं होने के कारन Video editing भी आपने मोबाइल से ही करते है. तो आज जो टिप्स में आप लोगो के साथ शेयर करने वाला हु वो भी मोबाइल users के लिए ही है. तो चलिए देखते है मोबाइल से किसी भी Video के ऊपर फोटो कैसे लगते है.
इस कम के लिए आज हम मोबाइल Video Editing App का इस्तेमाल करेंगे और आज जिस Editing app का इस्तेमाल करेंगे उसका नाम है KineMaster, हो सकता है आपमें से बहुत सी लोगो ने इस app का नाम सुना है या फिर इस्तेमाल भी की है. तो सबसे पहले निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके KineMaster app को आपने मोबाइल पर डाउनलोड और इनस्टॉल करे.
स्टेप 1. सबसे पहले आप KineMaster app को डाउनलोड करे उसके बाद इनस्टॉल करे उसके बाद ओपन करे. KineMaster ओपन करते ही आपको निचे की तरह देखने को मिलेगा बड़ा सा जो + का icon है उस पर क्लिक करे.
स्टेप 2. आब आपके सामने कुछ निचे की तरह खुलेगा, आब स्टेप by स्टेप कम करना है.
आभी जादातर लोग मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करता है और सबके पास कंप्यूटर नहीं होने के कारन Video editing भी आपने मोबाइल से ही करते है. तो आज जो टिप्स में आप लोगो के साथ शेयर करने वाला हु वो भी मोबाइल users के लिए ही है. तो चलिए देखते है मोबाइल से किसी भी Video के ऊपर फोटो कैसे लगते है.
मोबाइल से Video पर फोटो लगाना है कैसे लगाये?
इस कम के लिए आज हम मोबाइल Video Editing App का इस्तेमाल करेंगे और आज जिस Editing app का इस्तेमाल करेंगे उसका नाम है KineMaster, हो सकता है आपमें से बहुत सी लोगो ने इस app का नाम सुना है या फिर इस्तेमाल भी की है. तो सबसे पहले निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके KineMaster app को आपने मोबाइल पर डाउनलोड और इनस्टॉल करे.

स्टेप 2. आब आपके सामने कुछ निचे की तरह खुलेगा, आब स्टेप by स्टेप कम करना है.
- सबसे पहले Media पर क्लिक करे उसके बाद आपने मोबाइल gallery से जिस video में फोटो लगाना है उस video को सेलेक्ट करे.
- आब Layer पर क्लिक करे.
- Layer पर क्लिक करने के बाद Media पर क्लिक करे उसके बाद video पर जो फोटो लगाना है उस फोटो को अपने मोबाइल से सेलेक्ट करे.
स्टेप 3. जब आप फोटो और विडियो सेलेक्ट कर लोगे तब कुछ निचे की तरह show करेगा, आब आप आपने फोटो को अपने हिसाब से resize करे.
स्टेप 4. फोटो Resize करने के बाद, अगर आपको फोटो में कोई Animation effects डालना है तो आप left साइड से Animation पर क्लिक करे.
स्टेप 5. Animation पर क्लिक करने के बाद जो Animation effect आपको पसंद है उस पर क्लिक करे.
स्टेप 6. बस आब video को play करके चेक करे video पर फोटो लग चूका है और फोटो में animation भी लग चूका है. आब बरी है video को save करने का तो left साइड में आपको शेयर का बटन दिखेगा आप उस पर क्लिक करे उसके Resolution & Frame rate ठीक करके Export पर क्लिक करे उसके बाद थोड़ा wait करे video आपके फ़ोन में save हो जायेगा.
यह पोस्ट भी पढ़े...
तो दोस्तों यही था video पर फोटो लगाने का tricks यदि आपको आजका यह जानकारी अच्छा लगा है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, यदि कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट करके पुच सकते हो.
COMMENTS