Computer tricks in hindi, computer ke drive letter hide kaise kare?
यदि आप कंप्यूटर इस्तेमाल करते है और उसमे विंडोज इनस्टॉल है तो आपको पता है कंप्यूटर में बहुत सरे ड्राइव होता है जैसे की C, D, E, F etc, तो अगर आप चाहते है की आपके ड्राइव में जो Letter है उसको हाईड करोगे तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके बीन्स किसी सॉफ्टवेयर के वो काम कर सकते हो।
कंप्यूटर ड्राइव Letter हाईड कैसे करे?
1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में जाना है उसके बाद This PC को ओपन करके File में क्लिक करना है।
2. उसके बाद Change folder & search option पर क्लिक करना है।
3. अब आपके सामने Folder Option खुलेगा, इसमें से आपको View पर क्लिक करे।
4. अब निचे आपको Show drive letter का ऑप्शन मिलेगा उसमे से ठीक मार्क को उठा दीजिये, उसके बाद Ok पर क्लिक करे।
अब आप चेक करे आपके जितने भी ड्राइव है उसमे आपको कोई भी letter देखने को नहीं मिलेगा, तो अगर आपको आजका यह पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरूर करे।
COMMENTS