Photo se red eye effects ko remove kaise kare? fix red eye in any photo.
आजके इस पोस्ट में फोटो एडिटिंग का एक ट्रिक शेयर करने वाले है जिसको फॉलो करके आप किसी भी फोटोसे से Red Eye कलर को remove कर सकोगे। यदि आप रात में कोई फोटो shoot करते हो तो आँख में एक लाल कलर आ जाता है, जिसके कारण फोटो भी देखने में बेकार लगता है।
तो अगर आप अपने फोटो से red eye को हटाना चाहते हो तो मोबाइल या कंप्यूटर दोनों से हटा सकते हो। निचे हमने दोनों टिप्स शेयर किया है यदि आप मोबाइल Use करते हो तो मोबाइल टिप्स को फॉलो करे और यदि आप कंप्यूटर Use करते हो तो कंप्यूटर टिप्स को।

मोबाइल App इस्तेमाल करके फोटो के Red Eye प्रॉब्लम ठीक कैसे करे?
Step 1. सबसे पहले आपको एक मोबाइल App डाउनलोड करना है जिसका नाम है Photoshop Express, निचे लिंक है फ्री में मिल जाता है ये एप्प।
Step 2. आप App को ओपन करे, उसके बाद जिस फोटो से red eye remove करना है है उस फोटो को अपने मोबाइल से सेलेक्ट करे।
Step 3. अब निचे आपको एक eye बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
Photoshop इस्तेमाल करके फोटो से Red Eye प्रॉब्लम ठीक कैसे करे?
Step 1. सबसे पहले आपको फ़ोटोशोप ओपन करना है, अब जिस फोटो में red eye प्रॉब्लम है उसको फोटोशॉप में ओपन करे।Step 2. अब आपको Tool menu से Red Eye tool पर क्लिक करे, उसके बाद दोनों आँख पर एक बार क्लिक करे बस magic देखने को मिलेगा आपको।
Step 3. अब आप इस फोटो को Save करे।
तो उम्मूद करते है की आजका यह पोस्ट आपको पसंद आया है, यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट करके पूछे।
COMMENTS