Email ka PDF file kaise banaye? Gmail ka print kaise nikale?
आजके डेट में हर किसी के पास ईमेल सेंड करने के लिए एक ईमेल एड्रेस होता है, और ज्यादातर लोग Gmail का इस्तेमाल करते है ईमेल id create करने के लिए। तो अगर आपके ईमेल में कोई ऐसा ईमेल आया है जिसको आप प्रिंट करना चाहते हो या अपने कंप्यूटर में पीडीऍफ़ फाइल बनाके save करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से एक क्लिक में किसी भी ईमेल को प्रिंट या पीडीऍफ़ बना सकते हो।
ईमेल को प्रिंट करने के लिए या पीडीऍफ़ बनाने के लिए आपको किसी तरह के मोबाइल App या कंप्यूटर सॉफ्टवेर इस्तेमाल करने की जुरत नहीं है आप जीमेल से ही यह काम कर सकते हो।

ईमेल को प्रिंट करने के लिए या पीडीऍफ़ बनाने के लिए आपको किसी तरह के मोबाइल App या कंप्यूटर सॉफ्टवेर इस्तेमाल करने की जुरत नहीं है आप जीमेल से ही यह काम कर सकते हो।
मोबाइल से ईमेल का प्रिंट या पीडीऍफ़ कैसे निकाले?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से Gmail App को लॉग इन करना है अपने ईमेल और पासवर्ड से, उसके बाद जिस ईमेल का प्रिंट या पीडीऍफ़ निकालना है उस ईमेल को ओपन करना है।
स्टेप 2. आब ऊपर आपको थ्री डॉट मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके और print बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 3. आब यदि आप सिर्फ पीडीऍफ़ फाइल बनाना चाहते है तो आपको कुछ नहीं करना है PDF बटन है green कलर का उसके ऊपर क्लिक करे, यदि आपको प्रिंट निकलना है तो अपने मोबाइल के साथ printer को कनेक्ट करे उसके बाद अपना प्रिंटर सेलेक्ट करे page साइज़ सेलेक्ट करे उसके बाद प्रिंट करे।
कंप्यूटर से ईमेल का प्रिंट या पीडीऍफ़ कैसे निकाले?
स्टेप 1. जीमेल को लॉग इन करे, उसके बाद जिस ईमेल का प्रिंट या पीडीऍफ़ निकलना चाहते हो उस ईमेल को ओपन करे।
स्टेप 2. आब आपको ऊपर राईट साइड में Print All का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 3. आब जो पेज आयेगा इसमें आपको कुछ option मिलेगा यदि आप प्रिंट निकालना चाहते है तो आपको Save as PDF के जगा अपना प्रिंटर सेलेक्ट करना है Page size A4 सेलेक्ट करना है उसके बाद Save पर क्लिक करना है। लेकिन अगर पीडीऍफ़ बनाना हो तो कुछ नहीं करना है सिर्फ निचे से Save पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फाइल को अपने कंप्यूटर में save करे।
उम्मीद है इस पोस्ट से अपने सिख लिया है की किसी भी ईमेल का पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाते है, यदि आपको आजका यह पोस्ट पसंद आया है तो कृपा करके पोस्ट को शेयर करे।
सर कोई ऐप नहीं है
ReplyDeleteApp matlab kis chiz ka? gmail app to mobile me hote hai
DeleteMust
DeleteGgggg
ReplyDeleteFff
ReplyDelete