फोटो सजाने वाला Apps डाउनलोड करे? Photo Sajane Wala Apps Download Kare? बेस्ट फोटो फ्रेम वाला app
आजके इस पोस्ट में हम कुछ बेस्ट Photo Sajane Wala Apps (सबसे अच्छा फोटो सजाने वाला App) के बारेमे बात करने वाले है, यदि आपको फोटो एडिटिंग का सोख है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मजेदार होने वाला है।
जब हम मोबाइल या कैमरा से फोटो खींचते है तब फोटो देखने में उतना खास मजा नहीं आता है, फोटो को सजाने के बाद फोटो देखने में अच्छा लगता है।
आजके समय में आपको मोबाइल के लिए हजारो फोटो को सजाने वाला ऐप मिल जायेगा लेकिन कभी Apps उतना खास अच्छे नहीं होते है, तो आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट फोटो सजाने वाला ऐप्स के लिस्ट लेकर अये है जो निचे आपको मिल जायेगा।
यदि आपको एक बेस्ट फोटो सजाने का एप चाहिए तो आप Photo Editor Pro - Lumii का इस्तेमाल कर सकते है काफी बढ़िया एप है। इस एप में जो फीचर आपको मिल रहा है वो सही में कमल के है। इस एप के मदद से आप अपने किसी भी नार्मल फोटो जो अपने मोबाइल से लिया है उसको भी बढ़िया तरीके से सजा सकते है और DSLR का लुक दे सकते है।
यदि इस एप की फीचर की बात करे तो इसमें फोटो एडिटिंग के सभी फीचर भर भर के देखने को मिलेगा। जैसे की Stylish Filter, 100+ Effects, Double Exposure, फोटो में बॉर्डर और फ्रेम भी ऐड कर सकते है। बाकि और भी है जैसे की Background Change फोटो में टेक्स्ट ऐड करना। तो अगर आपको ये एप चाहिए लिंक निचे दिया हुआ है डाउनलोड करे और इस्तेमाल करे।फोटो सजाने वाला ऐप्स वीडियो
यदि आपको एक बेस्ट फोटो एडिटर ऐप चाहिए या फोटो सजाने वाला ऐप चाहिए तो आप LightX Photo Editor का इस्तेमाल कर सकते है काफी अच्छा ऐप है साथ ही बहुत ज्यादा पावरफुल भी है।
जब हम मोबाइल या कैमरा से फोटो खींचते है तब फोटो देखने में उतना खास मजा नहीं आता है, फोटो को सजाने के बाद फोटो देखने में अच्छा लगता है।
आजके समय में आपको मोबाइल के लिए हजारो फोटो को सजाने वाला ऐप मिल जायेगा लेकिन कभी Apps उतना खास अच्छे नहीं होते है, तो आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट फोटो सजाने वाला ऐप्स के लिस्ट लेकर अये है जो निचे आपको मिल जायेगा।
बेस्ट फोटो सजाने वाला Apps डाउनलोड करे?
तो दोस्तों आज हम आप लोगो को साथ कई ऐसा बेस्ट फोटो सजाने वाला ऐप शेयर करने जा रहे है जिसको फॉलो करके आप अपने फोटो को खूब शुरुआत तरीके से सजा सकते हो। तो निचे काफी सरे Apps है आपको जो पसंद आता है उसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे और फोटो एडिट करना शुरू करे।
1. Photo Frame
किसी भी फोटो को सजाने के लिए Photo Frame ऐप काफी पॉपुलर है क्युकी इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो को बढ़िया तरीके से सजा सकते हो। इस ऐप का सबसे खास जो फीचर है वो है फ्रेम है दोस्तों आपको इस ऐप में 500+ फोटो फ्रेम मिलेगा जिस फ्रेम के अंदर आप अपने फोटो को एक क्लिक में ऐड कर सकते हो।
सिर्फ फोटो फ्रेम ही नहीं इस ऐप में आपको और भी काफी सरे फीचर मिलेगा फोटो को सही से एडिट करने के लिए उनमे से text, emoticons, smileys, emojis, clip arts, stickers ये सब भी मिलेगा।
यानि की आप अपने फोटो को फ्रेम में दाल सकते हो साथ ही उसमे टेक्स्ट ऐड कर सकते हो, उसका Collage भी बना सकते हो। फोटो में Sticker भी ऐड कर सकते हो। इस ऐप को Use करना बहुत इजी है बस निचे लिंक है इनस्टॉल करे ओपन करे और अपने मोबाइल गैलरी से फोटो सेलेक्ट करे और एडिट एडिट करे।
2. Love Collage Maker
यदि आपको एक बेस्ट फोटो सजाने वाला ऐप की खोज है तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट है, क्युकी इस ऐप में आपको जो जो फीचर मिलेगा एक फोटो को सजाने के लिए बहुत है।
इसमें आपको फोटो Collage से लेकर हार्ट फोटो फ्रेम और भी बहुत सरे फीचर मिलेगा। सबसे अच्छी बात ये है की यह ऐप बिलकुल फ्री है आपको एक भी पैसा देने की जरुरत नहीं है।
अब बात करे आप इस ऐप की मदद से क्या कुछ कर सकते हो। तो दोस्तों यदि आप अपने फोटो पर कोई फ्रेम ऐड करना चाहते हो तो ये आपके लिए परफेक्ट है क्युकी इस ऐप में कुछ कमल के Hart Photo Frame है जो अपने आजसे पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया होगा।
सिर्फ इतना ही नहीं आप इस App को इस्तेमाल करके अपने फोटो में Text ऐड कर सकते हो, काफी सरे इमोजी है जो अपने फोटो में इस्तेमाल कर सकते हो। फोटो कलर ठीक करने के लिए brightness/contrast/sharpness ये तीनो मिलेगा। साथ ही फोटो को Crop, Mirror, Rotate करने का Option भी है।
तो इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी इजी है कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, लिंक निचे है डाउनलोड करे और फोटो सजाना शुरू करे।
3. PicsApp Photo Editor
हम फोटो को अलग अलग तरीके से सजाना पसंद करते है और इस लिए हमें अलग अलग फोटो सजाने वाला ऐप का उपयोग करना पड़ता है ठीक उसी तरह PicsApp Photo Editor ऐप एक ऐसा फोटो सजाने वाला App है जिसके मदद से आप किसी भी फोटो को अपने मान पसंद तरीके से सजा सकते हो।
यदि आप अपने फोटो Background चेंज करके दूसरा कोई बैकग्राउंड देना चाहते हो तो ये ऐप उस काम में आपको मदद करेगा, सिर्फ इतना ही नहीं इस ऐप में आपको Snap selfie मूड भी देखने को मिलेगा, यदि आप अपने फोटो से Collage बनाना चाहते हो तो वो भी बना सकते हो। असाल में एक फोटो को सजाने के लिए जो कुछ चाहिए वो सब आपको इस एडिटिंग ऐप में मिल जायेगा।
ये ऐप बाकि ऐप की तरह बिलकुल फ्री है और इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है आपको सिर्फ इनस्टॉल करना है और अपने मोबाइल से फोटो को सेलेक्ट करना है बस अब जो जो इफ़ेक्ट डालनी है वो डाले आपका फोटो जब रेडी हो जायेगा तब डाउनलोड करे।
4. DripArt Photo Editor
यदि आपको एक अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप चाहिए तो आप इस DripArt फोटो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हो। क्युकी में कुछ इसको इस्तेमाल करके देखा काफी मजेदार एक ऐप है। इस ऐप में आपको कुछ ऐसा फीचर कुछ ऐसा Effects देखने को मिलेगा जो बाकि किसी भी फोटो एडिटिंग ऐप में देखने को नहीं मिलेगा।
इस ऐप का सबसे खास बात ये है की इसमें आपको Dripart effect देखने को मिलेगा, यदि आप किसी भी फोटो में dripart effect देना चाहते है तो आप सिर्फ एक क्लिक में दे सकते हो वो भी इस ऐप का उपोयग करके।
सिर्फ इतना नहीं फोटो को आप Professional तरीके से एडिट भी कर सकते हो और इस ऐप में आपको कमाल के कुछ Neon Spirals Effects भी देखने को मिलेगा जिसका उपयोग आप अपने फोटो में कर सकते हो। साथ ही इस ऐप में Selfie Camera मूड भी मिलेगा।
इस App को इस्तेमाल करना बहुत आसान है सिर्फ निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे उसके बाद अपने मोबाइल से फोटो सेलेक्ट करके फोटो को एडिट करना सुरु करे मन पसंद effect से।
5. Photo Editor Picsa
ये ऐप लिस्ट के निचे है इसके मतलब ये नहीं की ये App अच्छा नहीं है, सही मायने में कहा जाये तो बाकि जितने भी App के बारेमे हमने बात की है उन सबमे बेस्ट है ये ऐप। इस फोटो सजाने वाला App में आपको इतना इतना Moods, Effects देखने को मिलेगा जो बाकि किसी भी ऐप में आपको देखने को नहीं मिल पायेगा।
क्या नहीं है इस App में आपको Neon Filters, Sketch Effects, Drip & Spiral सब मिलेगा, सिर्फ इतना ही नहीं आप अपने किसी भी फोटो को Blur Background में बदल सकते हो वो भी सिर्फ एक क्लिक में।
यदि आप Instagram Use करते हो तो आपके लिए यह App perfect है, इसमें आपको Live कैमरा Effects भी देखने को मिलेगा। साथ ही फोटो में इमोजी ऐड करना, फोटो को Crop करना फोटो में टेक्स्ट ऐड करना सब कुछ कर सकते हो। स्टाइलिश Font में अपना नाम भी लिख सकते हो फोटो में।
इस App को इस्तेमाल करना बहुत आसान है सिर्फ निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके App अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे और अपने मोबाइल से फोटो सेलेक्ट करके फोटो सजाना शुरू करे।
6. Romantic Photo Blending
यदि आपको एक बेस्ट फोटो सजाने वाला ऐप चाहिए तो आपके लिए Romantic Photo Blender बेस्ट है, क्युकी इस ऐप के मदद से आप बहुत आसानी से किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हो साथ ही अपने किसी भी फोटो पर Photo Blending effect दाल सकते हो।
सिर्फ Photo Blending ही नहीं यदि आप अपने फोटो को फोटो फ्रेम के साथ सजाना चाहते हो तो आपको इस ऐप में बहुत सरे फोटो फ्रेम देखने को मिलेगा जो काफी अच्छा है।
फोटो में टेक्स्ट ऐड करना है Sticker ऐड करना, Effects ऐड करना और भी बहुत कुछ कर सकते हो इस ऐप के मदद से। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है कोई बच्चा भी इसको इस्तेमाल कर सकता है। यदि आपको ये फोटो सजाने वाला ऐप चाहिए तो लिंक निचे है डाउनलोड करे।
7. Photobook Photo Editor
फोटो को सजाने के लिए बहुत सरे फोटो बनाने वाला ऐप है लेकिन सभी ऐप उतना अच्छा नहीं होता, यदि आप कोई ऐसा ऐप खोज रहे है जिसको इस्तेमाल करना आसान हो और जिसमे फोटो effects भी ज्यादा हो तो आपके लिए Photobook Photo Editor बेस्ट हो सकता है।
क्युकी इस ऐप में आपको काफी सरे ऐसा फीचर मिलेगा जो एक फोटो को सजाने के लिए बहुत जरुरी होता है।
जैसे की यदि आप अपने फोटो में Book फ्रेम देना चाहते है तो इस ऐप में आपको काफी सरे बुक फ्रेम देखने को मिलेगा जिसको ऐप बस एक क्लिक में अपने फोटो में ऐड कर सकोगे।
सिर्फ इतना ही नहीं यदि आप अपने किसी बुक के cover बनाना चाहते है तो इस ऐप के मदद से बना सकते हो। सिर्फ इतना ही नहीं Magazine Cover, Scrapbook, Multiple Photo Frames जैसे फीचर भी देखने को मिलेगा।
8. Photo Lab Picture Editor & Art
फोटो को सजाने के लिए अभी तक हमने काफी सरे ऐप अप्प लोगो के साथ शेयर कर चुके है, लेकिन अगर आपको कुछ अलग टाइप के फोटो सजाने वाला ऐप चाहिए तो Photo Lab Picture Editor & Art आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
इस ऐप में सबसे अच्छा जो फीचर है वो है artwork आप अपने किसी भी फोटो में artwork इफ़ेक्ट दाल सकते हो इसमें आपको 50 pre-set styles देखने को मिलेगा जो आपको कोई और फोटो सजाने वाला App में देखने को नहीं मिलेगा।
सिर्फ इतना ही नहीं आपको इस ऐप में Photo frames भी देखने को मिलेगा जो आपके फोटो को सजाने में बहुत मदद करेगा। सिर्फ इतना ही नहीं Photo filters, Photo collages जैसे फीचर भी देखने को मिलेगा।
9. Pretty Makeup
यदि आपको एक बेस्ट फोटो सजाने वाल ऐप चाहिए तो Pretty Makeup आपके लिए बेस्ट हो सकता है, क्युकी इस ऐप को प्ले स्टोर में काफी अच्छा रेटिंग मिला है साथ ही इसका डाउनलोड भी बहुत ज्यादा है।
इस ऐप में भर भर के फीचर आपको देखने को मिलेगा उनमे से सबसे अच्छा जो फीचर है वो है Auto-Recognition जी इसके मदद से आप अपने फोटो को अपने हिसाब से सजा सकते हो। सिर्फ इतना ही नहीं आपको इस ऐप में automatically beautify मोड भी देखने को मिलेगा। और भी काफी सरे फीचर है जो इस पोस्ट हम आपको नहीं बता सकते आप डाउनलोड करे इस्तेमाल करे आपको खुद पता चल जायेगा की ये कितना बढ़िया एक फोटो सजाने वाला ऐप है।
10. Perfect365 Makeup Photo Editor
इसके नाम की तरह काम भी Perfect है, यदि आपको कोई ऐसा ऐप की खोज है जिसके मदद से आप अपने फोटो को सुंदर बना सकते हो तो Perfect365 Makeup आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
ऊपर हमने बहुत सी फोटो सजाने वाला ऐप्स के बारेमे बात की है लेकिन उनमे से ये थोड़ा हटके है, इसमें बहुत सी ऐसा फीचर देखने को मिलेगा जो आपको किसी दूसरे फोटो सुंदर करने वाला ऐप्स में देखने को नहीं मिलेगा।
इस ऐप की मदद से आप Professional Makeup Artists की तरह अपने नार्मल फोटो में मेकअप ऐड कर सकते है जिससे आपका फोटो और सुंदर लगेगा। ये ऐप फ्री है इस लिए फोटो शेयर करने पर फोटो में किसी तरह के वॉटरमार्क देखने को नहीं मिलेगा जो बहुत बड़ी बात है।
फोटो को परफेक्ट बनाने के लिए आपको इस ऐप में Eye shadows, Lip liners, Lipsticks जैसे अलग अलग 20 टूल देखने को मिलेगा जो काफी बढ़िया है। और भी बहुत सी फीचर है जो ऐप इस्तेमाल करने के बाद आपको खुदसे पता चल जायेगा।
11. Flowers Photo Editor
यदि आपको एक Perfect फोटो सजाने का ऐप चाहिए तो आपके लिए Flowers Photo Editor बेस्ट हो सकता है, क्या नहीं है इस ऐप में। एक फोटो को सजाने के लिए जो कुछ चाहिए वो सब फीचर आपको इस ऐप में देखने को मिल जायेगा।
इस ऐप में आपको बढ़िया सा फ्लावर फ्रेम देखने को मिलेगा जिसके मदद से आप अपने फोटो को सूंदर तरीके से सजा सकते है। सिर्फ इतना ही नहीं Frames, Montages, Editor, Wallpapers, Stickers & Collage जैसे फीचर भी देखने को मिल जायेगा।
12. Flower Photo Frame
यदि आप अपने फोटो को सूंदर सूंदर फोटो फ्रेम से सजाना चाहते है तो यह एप सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। इस एप के मदद से आप अपने फोटो में अलग अलग Flower Photo Frame का इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपको अपने फोटो में फ्लावर फ्रेम ऐड करना है तो आपको इस एप में बहुत सी फ्लावर फोटो फ्रेम देखने को मिलेगा।
यदि इस एप की फीचर की बात करे तो इसमें आपको फोटो फ्रेम से जुड़े बहुत सी फीचर देखने को मिलेगा, सिर्फ फोटो फ्रेम ही नहीं फोटो में Text ऐड करना, फोटो में Sticker ऐड करना जैसे फीचर देखने को मिल जायेगा।
13. Collage Maker
यदि आपको एक बेस्ट फोटो सजाने वाला App की खोज है तो Collage Maker आपके लिए बेस्ट हो सकता है, क्युकी इस एप में आपको कुछ खास फीचर देखने को मिलेगा जिन फीचर की मदद से आप अपने किसी भी नार्मल फोटो को सजाकर बढ़िया बना सकते है।
यदि इस एप की फीचर की बात की जाये तो ये एक collage बनाने वाला एप है लेकिन इसमें कुछ ऐसा फीचर है जो आपके फोटो को collage के साथ साथ बढ़िया तरीके से सजाने में भी हेल्प करेगा। इस ऐप में मदद से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड में बढ़िया सा बैकग्राउंड सेट कर सकते है, फोटो में बढ़िया बढ़िया फिलटर ऐड कर सकते है, 100 से भी ज्यादा Layouts देखने को मिलेगा जो आप अपने फोटो में इस्तेमाल कर सकते है, एक साथ 20 फोटो को एक ही फ्रेम में ऐड कर सकते है।
14. Photo Editor Pro - Lumii
यदि आपको एक बेस्ट फोटो सजाने का एप चाहिए तो आप Photo Editor Pro - Lumii का इस्तेमाल कर सकते है काफी बढ़िया एप है। इस एप में जो फीचर आपको मिल रहा है वो सही में कमल के है। इस एप के मदद से आप अपने किसी भी नार्मल फोटो जो अपने मोबाइल से लिया है उसको भी बढ़िया तरीके से सजा सकते है और DSLR का लुक दे सकते है।
यदि इस एप की फीचर की बात करे तो इसमें फोटो एडिटिंग के सभी फीचर भर भर के देखने को मिलेगा। जैसे की Stylish Filter, 100+ Effects, Double Exposure, फोटो में बॉर्डर और फ्रेम भी ऐड कर सकते है। बाकि और भी है जैसे की Background Change फोटो में टेक्स्ट ऐड करना। तो अगर आपको ये एप चाहिए लिंक निचे दिया हुआ है डाउनलोड करे और इस्तेमाल करे।फोटो सजाने वाला ऐप्स वीडियो
15. B612 Photo Editor
काफी पॉपुलर एक फोटो एडिटर ऐप है B612 यदि आपको एक परफेक्ट फोटो सजाने का ऐप चाहिये तो आप बिलकुल इस ऐप को एक बार जरूर चेक कर सकते हो।
यदि इस ऐप की फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको भर भर के फीचर देखने को मिलेगा जो एक फोटो को एडिट करने के लिए सूंदर बनाने के लिए या फोटो को सजाने के लिए जरुरी है।
यदि कुछ खास फीचर की बात करे तो इसके मदद से आप अपने फोटो को तरह तरह के फ़िल्टर ऐड कर सकते है, फोटो कलर ठीक कर सकते है, फेस मेकअप कर सकते है।
16. LightX Photo Editor & Effects
इस ऐप में आपको वो सभी फीचर मिलेगा जो एक फोटो एडिटर में होना बहुत जरुरी है। यदि इस ऐप की कहि खास फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको फोटो Retouch, Cutout, Blend, Backdrop, Recolor जैसे बढ़िया फीचर देखने को मिलेगा।
17. AI Enhancer
अभी हम जिस फोटो सजाने वाला ऐप की बात करने वाले है इसका नाम है AI Enhancer, नाम से ही पता चल गया होगा की ये एक AI फोटो एडिटर है और इसके मदद से आप अपने किसी भी नार्मल फोटो को अपने पसंद के हिसाब से एडिट करके सजा सकते है।
यदि इस ऐप की कुछ बेस्ट फीचर की बात करे तो इस ऐप के मदद से आप अपने किसी भी पुराने फोटो को नया बना सकते है यानि कलर कर सकते है, किसी भी ख़राब फोटो के quality को बड़ा सकते है, damaged फोटो को ठीक कर सकते है, किसी भी फोटो के resolution को 200% तक बड़ा सकते है।
18. YuFace
यदि आपको एक बेहतरीन फोटो सजाने वाला ऐप की खोज है तो आपके लिए YuFace एक बेस्ट एप हो सकता है, क्युकी इस ऐप में जितने भी फीचर्स देखने को मिलेगा वो सब एक से बड़के एक है।
इस ऐप की मदद से आप अपने बॉडी के हर एक पार्ट को परफेक्ट तरीके से एडिट कर सकते है, जैसे की अगर आपको Hair color चेंज करना है तो कर सकते है, nose tall या slim करना है तो वो भी कर सकते है, Eyebrow एडिट कर सकते है, Eye कलर को अपने हिसाब से एडिट कर सकते है।
सिर्फ इतना ही फोटो में कूल कूल स्टिकेर्स ऐड कर सकते है, फेस साइज ठीक कर सकते है और भी बहुत जो।
फोटो सजाने वाला ऐप्स से जुड़े कुछ - FAQs
सबसे अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप्स कौनसा है?
यदि आपको सबसे अच्छा और बेस्ट फोटो सजाने वाला ऐप की खोज है तो Photo Frame, Love Collage Maker, PicsApp, DripArt, Picsa इनमे से किसी का भी उपयोग कर सकते है।
फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स कौनसा है?
यदि आपको कोई ऐसा ऐप चाहिए जिसके मदद आप अपने फोटो को सुंदर बना सकते हो तो बिलकुल ऐसा ऐप है और बिलकुल फ्री ऐप है, तो फोटो को सुंदर बनाने के लिए बहुत सी ऐप है जिनमे से आप Pretty Makeup, Perfect365, Romantic Photo Blending जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।
फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा अच्छा है?
यदि आपको फोटो बनाने वाला कोई अच्छा सा ऐप चाहिए तो ऐसा बहुत सी फ्री ऐप्स है जिनके मदद से आप फोटो बना सकते है, उनमे से जो बेस्ट है वो है Picsart, Snapseed, Photo Editor Pro, Photo Lab etc. इनमे से किसी भी ऐप को इस्तेमाल कर सकते हो फोटो बनाने के लिए सभी बेस्ट है।
फोटो से वीडियो कौन से ऐप से बनता है?
यदि आप किसी फोटो को वीडियो बनाना चाहते है और आपको कोई ऐसा ऐप चाहिए जो ऐप आपके फोटो को वीडियो बनाने मदद करे तो ऐसा बहुत सी ऐप है और उनमे से कुछ बेस्ट ऐप है InShot, YouCut, KineMaster etc. इनमे से किसी भी ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो को वीडियो बना सकते हो।
फुल फोटो सजाने वाला ऐप्स
यदि आपको एक बेस्ट फूल फोटो सजाने वाला एप की खोज है तो अप Flower Photo Frame या Flowers Photo Editor एप का उपयोग कर सकते है।
यह भी पढ़े...
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको आजका यह पोस्ट पसंद आया है और फोटो सजाने वाला Apps भी पसंद आया होगा। यदि आपको पोस्ट अच्छा लगा है तो कृपा करके इस पोस्ट को शेयर करे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे और हा कौन फोटो सजाने वाला App आपको सबसे अच्छा लगा वो भी कमेंट में बताये।
Visal
ReplyDelete