Photo saaf karne wala apps! फोटो साफ़ करने वाला ऐप डाउनलोड करे? बेस्ट फोटो साफ़ करने का ऐप्प्स
आजके इस पोस्ट में हम आप लोगो के साथ कुछ बेस्ट Photo Saaf Karne Wala Apps (फोटो साफ़ करने वाला ऐप) शेयर करने वाले है। आजके समय में फोटो एडिट करके ही फोटो को हम इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे फोटो Sharing प्लेटफार्म में Photos को शेयर करते है, और फोटो को एडिट करने के लिए तरह तरह के फोटो बनाने वाला Apps का Use करते है।
तो दोस्तों जब हम अपने मोबाइल कैमरा से कोई फोटो लेते है तो वो फोटो हमेसा परफेक्ट नहीं होता है उसको परफेक्ट बनाने के लिए एडिट करना होता है या फोटो को साफ़ करने के लिए फोटो साफ़ करने वाला Apps की जरुरत होता है और आज हम इस पोस्ट में आप लोगो के साथ बेहतरीन कुछ फोटो साफ़ करने वाला ऐप शेयर करने वाले है जिन apps को इस्तेमाल करके आप अपने ख़राब फोटो को भी साफ़ कर सकते है। तो चलिए देखते है आजके इस लिस्ट में कौन कौन सा फोटो साफ़ करने का Apps है।
तो दोस्तों जब हम अपने मोबाइल कैमरा से कोई फोटो लेते है तो वो फोटो हमेसा परफेक्ट नहीं होता है उसको परफेक्ट बनाने के लिए एडिट करना होता है या फोटो को साफ़ करने के लिए फोटो साफ़ करने वाला Apps की जरुरत होता है और आज हम इस पोस्ट में आप लोगो के साथ बेहतरीन कुछ फोटो साफ़ करने वाला ऐप शेयर करने वाले है जिन apps को इस्तेमाल करके आप अपने ख़राब फोटो को भी साफ़ कर सकते है। तो चलिए देखते है आजके इस लिस्ट में कौन कौन सा फोटो साफ़ करने का Apps है।
फोटो साफ़ करने वाला Apps डाउनलोड करे
फोटो साफ़ करने के लिए हजारों Apps इंटरनेट पर मिल जायेगा लेकिन सभी ऐप उतना अच्छा नहीं होता है, और इसी वजह से हम आप लोगो के लिए दुनिया के बेस्ट कुछ फोटो साफ़ करने वाला Apps लेकर आये है। निचे जितने भी Apps के बारेमे बताया है सभी ऐप्प्स काफी अच्छा है और आपको जो ऐप पसंद आता है आप उसी को डाउनलोड करे।
1. B612 Camera & Photo
यदि आपको एक परफेक्ट फोटो एडिटर यानि की फोटो साफ़ करने का ऐप चाहिए तो आपके लिए B612 App बेस्ट हो सकता है। इस ऐप में आपको जो जो फीचर मिलेगा जो फीचर आपको किसी और मोबाइल ऐप में देखने को नहीं मिलेगा। फोटो को साफ़ करने के लिए परफेक्ट एक ऐप है।
इस ऐप का उपयोग करके आप किसी भी फोटो को अपने हिसाब से एडिट कर सकते है, फोटो में तरह तरह के इफ़ेक्ट दे सकते है, फोटो को अपने हिसाब से साफ़ कर सकते है।
इस एप में आपको real-time filters and beauty मोड देखने को मिलेगा जो बहुत बढ़िया एक फीचर है, इस फीचर का उपयोग करके आप किसी भी फोटो को परफेक्ट बना सकते हो और साफ़ फोटो ले सकते हो। यदि आपका फ़ोन कैमरा अच्छा नहीं है तब भी इसका AR Makeup फीचर का इस्तेमाल करके परफेक्ट फोटो ले सकते हो। रात में अच्छा फोटो लेने के लिए इसमें आपको high-resolution mode and night mode का ऑप्शन भी दिया गया है।
2. Pretty Makeup - Beauty Photo Editor
यदि आपको एक बेस्ट फोटो साफ करने वाला ऐप की तलाश है तो आपके लिए Pretty Makeup - Beauty Photo Editor बेस्ट हो सकता है। इस ऐप में कुछ ऐसा फीचर है जो फोटो को साफ़ करने के काफी हेल्प करेगा।
फोटो साफ़ मतलब फोटो को सुन्दर बनाना और इस कामके लिए ये ऐप परफेक्ट है, इस ऐप में आपको Auto-Recognition का फीचर मिलेगा जो की एक smart recognition technology है इस फीचर की मदद से आपके फोटो मेकअप को सटीक और स्वाभाविक रूप से फिट बनाने में मदद करेगा, और आपकी तस्वीरों को और अधिक सुंदर बनाने में हेल्प करेगा। इस ऐप में भी आपको Real-time beautifying effects and filters देखने को मिलेगा जो काफी जरुरी है एक फोटो एडिटर में।
इस ऐप के मदद से आप अपने Hair Style चेंज कर सकते हो Hair के कलर को चेंज कर सकते हो, और भी बहुत कुछ है इस ऐप में यदि आपको ये ऐप चाहिए तो निचे लिंक है डाउनलोड करे।
3. Fotogenic Retouch Photo Editor
यदि फोटो एडिट ऐप की बात की जाये तो काफी सरे ऐप है लेकिन जब बात आती है फोटो साफ़ करने की तो कुछ अलग चाहिए होता है और इस लिए Fotogenic आजके इस लिस्ट में है। Fotogenic काफी पॉपुलर एक फोटो बनाने वाला ऐप है साथ फोटो को साफ़ करने के लिए भी ये काफी अच्छा ऐप है।
क्युकी इस ऐप में ऐसा बहुत सी फीचर है जो फोटो को साफ़ करने में हेल्प करेगा। सिर्फ इतना ही नहीं Smooth, Whiten, Detail, Makeup, Clone, Bodybuilding, Tattoo, Bronze Skin जैसे बहुत सी फीचर आपको देखने को मिलेगा इस ऐप में। तो अगर आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है तो निचे लिंक है डाउनलोड करे।
4. Facetune2 Editor
यदि आप अपने कोई भी पुराण या ख़राब फोटो को साफ़ या क्लीन करना चाहते है तो Facetune2 Editor आपके लिए बेस्ट ऐप हो सकता है, क्युकी इस ऐप का काम ही है फोटो को साफ़ करना या क्लीन करना।
इस ऐप में बहुत बढ़िया Makeover Tools and Image Correction Features देखने को मिलेगा जो फीचर आपके फोटो को साफ़ या क्लीन करने में काफी मदद करेगा।
यदि आपके फोटो में Zits, Acne, Pimples & Blemishes है तो आप उनको बहुत आसानी से रिमूव कर सकते हो। फोटो फेस में Pimples होना बहुत कमान है और इस ऐप के मदद आप अपने फेस से एक क्लिक में Pimples रिमूव कर सकते हो। सिर्फ इतना ही नहीं फोटो को स्मूथ, Hair Color चेंज जैसे फीचर भी देखने को मिलेगा।
5. Picsart
अब तक जितने भी फोटो एडिटर मोबाइल ऐप बना है उनमे से सबसे पॉपुलर एक फोटो एडिटर ऐप का नाम है Picsart, यदि आप कभी भी मोबाइल में फोटो एडिट करने के लिए ऐप सर्च किया है तो ये ऐप तो अपने जरूर देखा होगा।
Picsart के बिना टॉप लिस्ट बनाना न मुमकिन है, यदि हम फोटो साफ़ करने की बात करे तो जी बिलकुल आप इस ऐप के मदद जितना परफेक्ट फोटो साफ़ या क्लीन कर सकते हो उतना किसी और ऐप में नहीं कर सकते। यदि आप कभी कंप्यूटर फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर फोटोशॉप का नाम सुना है तो ये ऐप बिलकुल उसके जैसा है। फोटो के साथ जो करना है आप वो कर सकते हो।
फोटो में Effects देना है दे सकते हो, फोटो को क्लीन करना है कर सकते हो, फोटो स्मूथ करना है कर सकते हो, फोटो में टेक्स्ट ऐड करना है कर सकते हो, फोटो बैकग्राउंड चेंज करना है कर सकते हो, और भी बहुत कुछ जो आप सोचोगे वही कर सकते हो इस ऐप के मदद से।
6. Adobe Lightroom
यदि अपने फोटोशॉप का नाम सुना है तो कही न कही अपने Adobe का नाम भी सुना है, जी हा फोटोशॉप का मालिक है Adobe, और Lightroom भी Adobe है ही एक मोबाइल ऐप है, यदि आपको अपने फोटो को क्लीन और साफ़ करना है तो आपके लिए Adobe Lightroom बेस्ट ऐप हो सकता है।
क्युकी इस ऐप का काम ही है फोटो को क्लीन करना फोटो कलर ठीक करना, Adobe Lightroom का इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी फोटो को परफेक्ट फोटो बना सकते हो।
यदि आपके फोटो में फालतू का कुछ भी है तो इस ऐप के मदद आप उन सबको एक क्लिक में एमवे कर सकते हो। यदि आपके फोटो में काफी ज्यादा noise है तो इस ऐप के मदद से आप photo noise को रिमूव कर सकते हो। और भी बहुत कुछ फीचर है जो इस्तेमाल करने के बाद ही आपको पता चलेगा।
7. FaceApp: Face Editor
यदि आप अपने फोटो फेस को क्लीन या साफ़ करना चाहते है तो मेरे हिसाब से सबसे अच्छा और सबसे आसान App का नाम है FaceApp जी है में खुद इसको काफी टाइम से इस्तेमाल कर रहा हु मुझे काफी ज्यादा पसंद है ये ऐप।
इस App के मदद से आप अपने फोटो को परफेक्ट बना सकते हो वो भी ज्यादा कुछ काम न करके सिंपल कुछ स्टेप से ही आपका फोटो बहुत बढ़िया तरीके से साफ़ हो जायेगा। इस App के मदद से आप hair color and hairstyle चेंज कर सकते है, hot & trendy makeup filters ऐड कर सकते है, creative light effects ऐड कर सकते है, उम्र को काम ज्यादा कर सकते हो जो काफी मज़ेदार एक फीचर है। और भी काफी सरे जरुरी फीचर है जो ऐप को इस्तेमाल करने खुद पाता चल जायेगा।
8. BeautyPlus-Snap Retouch Filter
यदि आपको अपने फोटो साफ़ करने के लिए एक बेस्ट फोटो एडिटर चाहिए तो मेरे हिसाब से आपके लिए BeautyPlus-Snap Retouch Filter बेस्ट हो सकता है। इस ऐप के नाम से ही सईद आपको पता लग रहा होगा की ये की तरह के ऐप है।
जी बिलकुल आपके पास यदि कोई ख़राब कैमरा से लिया हुआ फोटो है और आप उस फोटो को साफ सुथरा करना चाहते है तो इस ऐप की मदद से कर सकते हो। इस App का रेटिंग भी काफी अच्छा और और डाउनलोड भी बहुत ज्यादा है इससे ये तो पता चलता है की ये काफी अच्छा और काफी पॉपुलर एक ऐप है।
इस App की मदद से आप Instantly सेल्फी फोटो को gorgeous बना सकते है, HD Retouch जैसे पावरफुल फीचर आपको इस App में देखने को मिल जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं इस App में आपको Slim नाम का एक फीचर मिलता है जिसको इस्तेमाल करके आप अपने waist, arm, face, breasts, hips को स्लिम एक क्लिक में। और भी काफी फीचर है एक बार use करे सब पता चल जायेगा।
9. YouCam Makeup - Beauty Editor
फोटो साफ़ करने के लिए सबसे अच्छा है Makeup वाला ऐप का इस्तेमाल करे जैसे की YouCam Makeup, इस आप के मदद से आप किसी भी फोटो को साफ़ कर सकते हो, इस ऐप का डाउनलोड काफी ज्यादा है साथ ही इसका रेटिंग भी काफी अच्छा है।
किसी भी फोटो को makeup करके साफ़ करने के लिए YouCam Makeup बेस्ट है इस ऐप में कुछ ऐसा फीचर है जो आपके फोटो को बेस्ट तरीके से साफ़ करने में हेल्प करेगा। इस ऐप में आपको hair कलर चेंज करने को मिलेगा, फोटो में effects डालने को मिलेगा। सिर्फ इतना ही है आप Eyes & Brows, Lips को भी साफ़ कर सकते हो। इस ऐप में आपको Teeth Whitener tool नाम से एक टूल मिलेगा जिसको इस्तेमाल करके आप अपने Teeth White कर सकते हो।
10. Fotor Photo Editor
यदि आपको एक बेस्ट फोटो साफ़ करने वाला ऐप की खोज है तो Fotor Photo Editor आपके लिए बेस्ट हो सकता है। क्युकी इस ऐप में टूल और फीचर मिलेगा जिसके मदद से आप अपने फोटो को बहुत आसान तरीके से फोटो को साफ़ करके सुन्दर बना सकते है।
यदि आपको अपने फोटो में कोई effects डालना है, फोटो बैकग्राउंड रिमूव करना है, Fillter ऐड करना है, फोटो में Art Effects डालना है तो डाल सकते है।
11. Remini - AI Photo Enhancer
यदि आपको एक बेस्ट फोटो साफ़ करने वाला ऐप चाहिए तो आप Remini का उपयोग कर सकते है काफी बढ़िया एक ऐप है। इस ऐप की सबसे खास बात है की ये AI का इस्तेमाल करता है और फोटो को AI से एडिट करने में हेल्प करना है।
यदि बात की जाये इस ऐप की फीचर की तो इसके मदद से आप अपने फोटो के quality को enhance कर सकते है, पुराने फोटो को साफ़ करके नया बना सकते है, सिर्फ फोटो ही नहीं वीडियो quality को भी enhance कर सकते है, किसी भी के resolution को बढ़ा सकते है।
12. Perfect365 Makeup Photo Editor
यदि आपको एक बेस्ट फोटो साफ़ करने वाला एप चाहिए तो आप Perfect365 Makeup Photo Editor का इस्तेमाल कर सकते है, इस ऐप में आपको फोटो साफ़ करने के लिए सूंदर फोटो बनाने के लिए तरह तरह के टूल दिया है जो काफी अच्छा है।
यदि इस ऐप की कुछ कूल फीचर की बात की जाये तो 30+ Free Makeup टूल देखने को मिलेगा, सिर्फ इतना ही नहीं blemish remover, lip plumper, teeth whitener जैसे टूल भी देखने को मिलेगा।
फोटो साफ़ करना सीखे वीडियो में -
फोटो साफ़ करने वाला Apps, FAQs:
बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप कौनसा है?
यदि आपको एक बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप चाहिए तो मेरे हिसाब PicsArt एक बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है खास कर एंड्राइड मोबाइल के लिये।
फोटो साफ़ करने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
ऊपर जितने भी ऐप के बारेमे हमने बताया सब बेस्ट है लेकिन आप Lightroom, Facetune2 का इस्तेमाल कर सकते हो काफी अच्छा ऐप है।
चेहरा साफ करने वाला ऐप कौन सा है?
यदि आप चेहरा साफ करने वाला ऐप की खोज कर रहे है तो बहुत सी ऐप्स है जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो चेहरा साफ कर सकते है, जैसे की YouCam Makeup का इस्तेमाल कर सकते है।
फोटो गोरा करने वाला एप?
यदि आपको फोटो गोरा करने वाला एप की खोज है तो बहुत सी एप है लेकिन सबसे अच्छे गोरा करने का एप है BeautyPlus-Snap Retouch Filter, Canva, Faceapp इनमे से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़े...
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको आजका यह जानकारी पसंद है और आज जितने भी फोटो साफ़ करने वाला Apps के बारेमे बताया वो आपको पसंद आया, ऊपर जितने भी ऐप का लिस्ट हमने दिया है उनमे से सबसे अच्छा ऐप आपको कौन सा लगा कमेंट में जरूर बताये। पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में पूछे। पोस्ट पसंद आया हो तो कृपा करके पोस्ट को शेयर करे।
Helpful information thanks bro
ReplyDelete