Apne Name Ka Signature Kaise Banaye (अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये)? डिजिटल हस्ताक्षर कैसे करें? Digital Signature कैसे करे
आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Apne Name Ka Signature Kaise Banaye? यदि आपके पास कोई स्मार्टफोन या लैपटॉप है तो आप उसी के मदद से बहुत आसान तरीके से अपने नाम का Digital Signature बनवा सकते है।
इस पोस्ट में हम जो तरीका आपके साथ शेयर करेंगे इसको फॉलो करके आप अपने नाम का सिग्नेचर तो बना सकते है साथ में किसी फोटो में अगर सिग्नेचर करनी है तो वो भी कर सकते है, यदि पीडीऍफ़ डॉक्यूमेंट में अपना सिग्नेचर डालनी है तो वो भी डाल सकते हो। यदि आप अपने सिग्नेचर को स्कैन करना है तो वो भी कर सकते है।
आजके तारिक में Digital Signature बहुत ज्यादा पॉपुलर है आप कोई भी फॉर्म भरते है तो उसमे Digital Signature की जरुरत होता है। और भी बहुत सी काम है जिसमे डिजिटल सिग्नेचर बहुत काम में आता है।
अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये?
तो अगर आपको अभी डिजिटल सिग्नेचर बनानी है तो निचे हमने दो तरीका शेयर किया है एक मोबाइल ऐप और दूसरा ऑनलाइन टूल दोनों में से जो तरीका आपको ज्यादा पसंद आता है उसी तरीके से अपने नाम का डिजिटल सिग्नेचर बनाये।
मोबाइल से Signature कैसे बनाये?
सिग्नेचर बनाने के बहुत सी तरीका है, यदि आपके पास कम्यूटर नहीं है तो आप अपने फ़ोन से ही अपने नाम का डिजिटल सिग्नेचर बना सकते है। तो इसके लिए आपको सिर्फ एक ऐप का इस्तेमाल करना है, कौनसा ऐप है कैसे सिग्नेचर बनानी है चलिए सीखते है।
STEP 1. सबसे पहले आपको निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके "Digital Signature Maker" ऐप को अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल करना है।
STEP 2. अब ऐप को ओपन करे, ओपन करते ही आपसे एक Permission देना है, Permission देने के बाद एक नाम टाइप का बॉक्स खुलेगा उसमे आप अपने नाम टाइप करे।
STEP 3. अब आपके सामने 6 अलग अलग सिग्नेचर का टूल मिलेगा, Auto Signature के मदद से आप टाइप करेंगे तो सिग्नेचर बन जायेगा, Manual Signature के मदद से Signature Draw करेंगे तो बन जायेगा, Sign Image, Sign PDF, Scan Sign पर क्लिक करके फोटो, पीडीऍफ़ फाइल में सिग्नेचर ऐड कर सकते है।
STEP 4. अब सिग्नेचर करने के लिए कोई भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करे, व्हाइट बोर्ड पर आप अपना सिग्नेचर करे, निचे बहुत सी टूल मिलेगा जिसके मदद से आप अपने सिग्नेचर को एडिट कर सकते है, सिग्नेचर कलर चेंज कर सकते।
STEP 5. सिग्नेचर बन जाने के बाद सेव करने के लिए ऊपर Save बटन पर क्लिक करे, नाम टाइप करे PNG सेलेक्ट करे उसके बाद OK पर क्लिक करे।
- [message]
- जरुरी सुचना
- ऊपर बताया गया ऐप और स्टेप को फॉलो करके आप फ्री में अपने नाम से सिग्नेचर बना सकते है, यदि फोटो पर सिग्नेचर डालनी है तो वो भी डाल सकते है, यदि पीडीऍफ़ में सिग्नेचर डालनी है तो वो भी डाल सकते है। और इस टाइप के सिग्नेचर को किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
ऑनलाइन सिग्नेचर कैसे बनाये?
यदि आप किसी तरह के ऐप का उपयोग नहीं करना चाहते है तो बिना किसी ऐप के भी ऑनलाइन अपने नाम का सिग्नेचर बनवा सकते है, इसके लिए आपको जिस ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करना है उसकी पूरी जानकारी निचे हमने बताया है।
STEP 1. सबसे पहले आपको निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करना है और सिग्नेचर करने वाला वेबसाइट पर जाना है।
STEP 2. अब आपके सामने 2 ऑप्शन शो करेगा, Draw Signature और Type Signature आप अगर खूब सिग्नेचर करना चाहते है तो Draw Signature पर क्लिक करे, और अगर आप टाइप करके सिग्नेचर करना चाहते है तो Type Signature पर क्लिक करे।
STEP 3. अब आपके सामने सिग्नेचर करना पेज खुलेगा आप जैसे पेन से सिग्नेचर करते है ठीक उसी तरह सिग्नेचर करे। यदि कलर चेंज करना है तो निचे कलर का ऑप्शन मिलेगा जो कलर चाहिए वो सेलेक्ट करे।
STEP 4. सिग्नेचर बन जाने के बाद इसको Save करना है सेव करने के लिए निचे आपको Save बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे, उसके बाद Transparent background को सेलेक्ट करे और Download पर क्लिक करे डाउनलोड हो जायेगा।
सिग्नेचर बनाने वाला ऐप्स?
ऊपर हमने बताया की नाम का सिग्नेचर कैसे बनाया जाता है अब हम निचे कुछ बेस्ट अपने नाम का सिग्नेचर बनाने वाला ऐप्स शेयर किया है आप इन ऐप्स का भी उपयोग कर सकते है।
ऊपर जितने भी ऐप्स शेयर किया है सभी ऐप्स फ्री है और काफी अच्छा है सिग्नेचर बनाने के लिए।
अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये - FAQs;
डिजिटल हस्ताक्षर कैसे करें?
आजके तारीख में डिजिटल हस्ताक्षर बहुत ज्यादा पॉपुलर यदि आप डिजिटल हस्ताक्षर करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है, इसके लिए आप मोबाइल ऐप और ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल कर सकते है, यदि मोबाइल ऐप से करना चाहते है तो Signature Maker ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और डिजिटल हस्ताक्षर करे। यदि ऑनलाइन टूल से करना चाहते है तो signwell.com पर जाये और Draw Signature पर क्लिक करके अपना डिजिटल हस्ताक्षर करे और उसको सेव करे।
Apne Naam Ka Signature Kaise Banaye?
अपने नाम का सिग्नेचर बनाने के लिए Signature Creator ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे उसके बाद ओपन करे, उसके बाद अपना सिग्नेचर टाइप करे या ड्रा करे। उसके बाद Save करे।
सिग्नेचर बनाने के लिए बेस्ट एप कौनसा है?
यदि आप अपने मोबाइल से अपने नाम का Signature बनाना चाहते है तो प्ले स्टोर में आपको बहुत सी ऐप्स देखने ओके मिलेगा लेकिन उनमे से अगर बेस्ट कौनसा है सर्च करे तो मिलना मुश्किल हो जाता है लेकिन अगर आपको बेस्ट सिग्नेचर करने वाला ऐप्स चाहिए तो Signature Creator, Digital Signature इन एप का इस्तेमाल कर सकते है।
PDF फाइल में सिग्नेचर कैसे करे?
यदि आप अपने किसी पीडीऍफ़ फाइल में सिग्नेचर डालना चाहते है तो बिलकुल डाल सकते है, इसके लिए आपको sejda.com पर जाना है उसके बाद Fill & sign PDF पर जाना है, पीडीऍफ़ सेलेक्ट करना है, Sign पर क्लिक करना है, उसके बाद New Sign पर क्लिक करना है, अब आप अपना नाम लिख सकते है या फिर Upload Image पर क्लिक करके अपना सिग्नेचर अपलोड करके उसको पीडीऍफ़ में ऐड कर सकते है।
यह भी पढ़े...
आज अपने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस पोस्ट से अपने सीख लिया है अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये? यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया है और इस पोस्ट से कुछ नया सिखने को मिला है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
यदि डिजिटल सिग्नेचर कैसे बनाये इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल पूछे हम आपको आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Naushad Khan
ReplyDeleteMeet vaghasiya
ReplyDelete