चेहरा बदलने वाला ऐप्स (Chehra Badalne Wala Apps) बेस्ट फेस चेंज करने का ऐप्स? चहेरा कैसे बदले बेस्ट ऐप्स
आजके इस पोस्ट में हम आप लोगो के साथ बेस्ट कुछ चेहरा बदलने वाला ऐप्स (Chehra Badalne Wala Apps) शेयर करने वाले है जिन ऐप्स की मदद से आप अपने चेहरा को पूरी तरह से बदल सकते है और अपने चहेरा पर अलग लुक दे सकते है। फेस चेंज मतलब अपने बॉडी पर दूसरे का फेस सेट करना साथ ही अपने चहरे पर दाढ़ी,मुछ,चश्मा लगाना जैसे काम कर सकते है।
यदि आपको एक बेस्ट फेस चेंज करने वाला एप की खोज है तो इस टाइप के लाखो ऐप्स है लेकिन सभी ऐप्स खास अच्छे नहीं होते है और इस वजह से हम आपके साथ वही एप शेयर कर्नेगे जिसके मदद से आप अपने फेस को बदल सकते है वो भी फेरफेक्ट तरीके से। तो चलिए देखते है आजके इस लिस्ट में कौनसा कौनसा बेस्ट चेहरा बदलने वाला ऐप्स है।
चेहरा बदलने वाला ऐप्स (Face Change Karne Wala Apps)
आज हम जितने भी चेहरा बदलने वाला ऐप्स शेयर किया है वो सब बेस्ट है और सभी ऐप्स बिलकुल फ्री भी है, यदि आपके पास कोई भी एंड्राइड फ़ोन है तो उस पर आप इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है। निचे हम अलग अलग टाइप के चेहरा बदलने वाला ऐप्स शेयर किया है जैसे की कुछ एप के मदद से फेस पर कुछ ऐड कर सकते है तो कुछ एप के मदद से फेस को कट करके दूसरे फेस को सेट, अब आपको जिस तुइपे एप की जरुरत है आप अपने हिसाब से इनस्टॉल करे।
Number | Apps Name |
---|---|
1 | FaceApp |
2 | Face Changer 2 |
3 | Perfect Me |
4 | Cut Paste Photos |
5 | FaceLab |
6 | Cupace |
7 | Cut Paste Photo Seamless |
8 | Reface |
9 | Cut and Paste Photo |
10 | MorphMe |
11 | FaceTrix |
1. FaceApp: Face Editor
आजके इस लिस्ट के सबसे पहले जिस फेस बदलने वाला एप की बात करने वाले है उस ऐप की नाम है FaceApp, ये बहुत पॉपुलर एक एप है और इसका खास फीचर की अगर बात करे मतलब जिसके वजह से यह सबसे पॉपुलर है वो है इसका फेस चेंज फीचर।
मतलब इस एप की मदद से आप अपने फेस को सूंदर तरीके से बदल सकते है, अपने फेस में दाढ़ी,मुछ,चश्मा लगा सकते है, अपने आपको Young बना सकते है, अपने Hairstyle को चेंज कर सकते है, अपने फेस में स्माइल डाल सकते है।
यदि इस एप की सबसे खास फीचर की की जाये तो इस ऐप के मदद से किसी भी Young फेस को बूढ़ा बना सकते है और किसी भी बुड़ा फेस को Young बना सकते हो। सिर्फ इतना ही नहीं यदि आप अपने फेस को ज्यादा से ज्यादा गोरा करना चाहते है तो इसका Makup फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी फेस को गोरा बना सकते है एकदम परफेक्ट तरीके से।
2. Face Changer 2
अभी हम जिस ऐप के बारेमे बात करने जा रहे है उसका नाम है Face Changer 2, इस एप का और एक वर्शन है और उसका नाम है Face Changer, यदि आपको सही में एक बेस्ट चेहरा बदलने वाला ऐप की खोज है तो आप बिलकुल इस एप की तरफ जा सकते है। इस एप में आपको बहुत सरे बढ़िया बढ़िया फीचर देखने को मिलेगा अपने फेस को चेंज करने के लिए जो सईद ही किसी और एप में देखने को मिले।
यदि इस एप की कुछ खास फीचर की बात करे तो इसमें आपको Funny Face Changer Effect देखने को मिलेगा जिसके मदद से आप किसी भी फोटो के फेस को चेंज करके Funny लुक दे सकते है।
जिसका तलाश हर किसी को होता है वो ही किसी और के बॉडी में किसी और का फोटो सेट करना तो आप इस एप के मदद से वो काम कर सकते है। सिर्फ इतना ही नहीं आप अपने चहेरा का किसी भी पार्ट को चेंज कर सकते है, जैसे की मुचे लगा सकते है, आँख को चेंज कर सकते है दांत को भी बदल सकते है, और भी बहुत कुछ है बस एक बार इनस्टॉल करके चेक करे इस एप से प्यार हो जायेगा😉।
3. Perfect Me -Face & Body Editor
यदि आपको एक ऐसा एप चाहिए जिसके मदद से फोटो के चहेरे के साथ साथ बॉडी को बदल सकते है तो आपके लिए Perfect Me एप बेस्ट हो सकता है। इस एप के मदद से आप अपने फेस तो चेंज कर ही सकते है साथ ही आप अपने बॉडी को भी परफेक्ट तरीके से बदल सकते है।
यदि इस एप की खास कुछ फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको बॉडी और फेस चेंज से जुड़े बहुत कुछ देखने को मिलेगा, जैसे की आप अपने बॉडी पर 6 Pack ऐड कर सकते है यदि फेस की बात की जाये तो फेस में से pimple को रिमूव कर सकते है और अपने फेस को स्मूथ बना सकते है, सिर्फ इतना ही नहीं यदि आपके हाइट काम है तो आप अपने height को बड़ा कर सकते है।
यदि चहेरा की बात करे तो इस ऐप की मदद से अपने चहेरे पर स्माइल ऐड कर सकते है, दांत ऐड कर सकते है, Lips साइज ठीक कर सकते है और भी बहुत कुछ।
4. Cut Paste Photos
यदि आपको कोई ऐसे एप की खोज है जिसके मदद से आप अपने फोटो के फेस को कट करके किसी दूसरे के बॉडी में सेट करना चाहते है तो आपके लिए परफेक्ट है Cut Paste Photos एप। इस एप के मदद से आप अपने किसी भी फोटो के चेहरे को कट कर किसी और के चेहरे को सेट कर सकते है।
यदि इस एप की कुछ खास फीचर की बात करे तो इसमें आपको बहुत सी बढ़िया बढ़िया फीचर देखने को मिलेगा, जैसे की सिर्फ एक क्लिक में किसी भी फोटो के बैकग्राउंड चेंज कर सकते है, फेस कट कर सकते है, यदि आपके फेस में कुछ है तो उसको रिमूव कर सकते है, फोटो में टेक्स्ट ऐड कर सकते है, फोटो Collage बना सकते है और भी बहुत कुछ।
5. FaceLab: Face Editing App
इससे पहले हमने FaceApp एप के बारेमे बात किया है ये एप भी ठीक उसी की तरह काम करता है यानि की इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो चहेरा को एडिट कर सकते है और लुक चेंज कर सकते है। यदि इस एप की कुछ खास फीचर की बात करे तो इसमें आपको बहुत सी फीचर देखने को मिलेगा।
जैसे की इस ऐप के मदद से आप अपने उम्र को काम या ज्यादा कर सकते है, अपने फेस को बेहतर तरीके से स्मूत कर सकते है, अपने Hairstyle को चेंज कर सकते है, लड़की को लड़का और लड़का को लड़की का लुक दे सकते है। सिर्फ इतना ही नहीं अपने फेस में फनी लुक ऐड कर सकते है।
यदि आपको सही में इस टाइप की एप की जरुरत नहीं तो इस एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है निचे डाउनलोड लिंक दे रखा है।
6. Cupace - Cut Paste Face Photo
यदि आपको किसी ऐसे एप की खोज है जिसके मदद से आप अपने फोटो फेस को कट करके किसी और के फेस को अपने फोटो में सेट करेंगे तो आपके लिए Cupace - Cut Paste Face Photo बेस्ट एप हो सकता है, क्युकी इस एप की मदद से आप फोटो कट बहुत बढिये तरीके से कर सकते है।
यदि इस एप की खास कुछ फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको फेस कट और चने करने को मिलेगा, जो भी फेस आप कट करते हो उसका एक अलग सा गैलरी देखने को मिलेगा, फोटो में टेक्स्ट ऐड करने को मिलेगा, अलग अलग टाइप के स्टीकर देखने को मिलेगा जो आप अपने फोटो के ऐड कर सकते है, फोटो कट करते समय ज़ूम करने के ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
यदि आपको एक बेस्ट फेस चेंज करने का एप चाहिए तो आप बिलकुल इस एप की तरफ जा सकते है, इसका डाउनलोड और रेटिंग काफी अच्छा है।
7. Cut Paste Photo Seamless Edit
अब जिस एप के बारेमे हम बात करने जा रहे है ये फोटो फेस और फोटो को एडिट करने के लिए काफी अच्छे एक ऐप है। यदि आपको कोई ऐसा ऐप चाहिए जिसके मदद से आप अपने फोटो के चेहरे को चेंज कर पाए बस एक क्लिक में तो ये एप आपके लिए बेस्ट है। यदि इस एप की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको अपने फोटो फेस को कट करके उसमे किसी और के फेस ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा।
सिर्फ इतना ही नहीं अपने फोटो से किसी भी बैकग्राउंड को चेंज करना है तो वो भी कर सकते है, यदि फोटो से किसी को हटाना है या किसी ऑब्जेक्ट को रिमूव करना है तो वो भी कर सकते है। फेस चेंज कर सकते है यानि लड़की के बॉडी में लड़के का फेस ऐड कर सकते है, यदि आपको फोटो में rainbow 🌈, clouds ☁️, sand जैसे इफ़ेक्ट ऐड करना है तो वो भी कर सकते है।
8. Reface: Face Swap AI Photo App
यदि आपको एक बेस्ट फोटो के फेस बदलने वाला ऐप की खोज है तो आप Reface ऐप का उपयोग कर सकते है काफी अच्छा है। इस ऐप में आपको काफी सरे कूल फीचर देखने को मिलेगा फोटो फेस swap करने के लिए।
यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इस ऐप में आपको फोटो और वीडियो दोनों के फेस चेंज करने का फीचर देखने को मिलेगा, celebrities के फेस को अपने फेस में लगा सकते है। ये एक AI बेस ऐप है सब कुछ ऑटो काम करेगा, साथ ही इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और 5 में से 4.2 का रेटिंग मिला है।
9. Cut and Paste Photos
यदि आप अपने फोटो के फेस को चेंज करना चाहते है तो Cut and Paste Photos का इस्तेमाल कर सकते है काफी अच्छा ऐप है, इस ऐप के मदद से सिर्फ चेहरा बदलने का काम ही नहीं फोटो बैकग्राउंड भी बदल सकते है।
यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको तरह तरह फीचर्स देखने को मिल जायेगा, जैसे की फोटो में Neon इफ़ेक्ट डाल सकते है, फोटो Edges में इफेक्ट्स डाल सकते है और भी बहुत कुछ।
10. MorphMe:Face Swap Magic Video
यदि आप अपने वीडियो के फेस को बदल न चाहते है वो भी AI के मदद से तो आप MorphMe का इस्तेमाल कर सकते है काफी बढ़िया ऐप है। इस एप के मदद से आप किसी भी फोटो वीडियो के फेस में किसी का भी फेस लगा सकते है वो भी बस एक क्लिक में।
इस ऐप के कुछ खास फीचर की अगर बात करे तो इसमें आपको फेस बदल का ऑप्शन मिलेगा, बाकि इस ऐप का रेटिंग काफी अच्छा है और डाउनलोड भी काफी ज्यादा है आप एक बार इसको इस्तेमाल करके चेक कर सकते है।
11. FaceTrix - AI Face Editor
यदि आपको एक बेहतरीन चेहरा बदलने वाला ऐप चाहिए तो आपके लिए FaceTrix बेस्ट हो सकता है क्युकी इस ऐप में आपको AI का सपोर्ट मिलता है यानि आप किसी भी फोटो के फेस यानि चेहरा को बहुत ही परफेक्ट तरीके से बदल सकते हो।
यदि इस एप की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको Gender Swap, Old Aage Effects, Face Retouch, Ai Cartoon Filter, Young Filter जैसे बढ़िया बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेगा, इस एप के मदद से किसी भी लड़के को लड़की और किसी भी लड़की को लड़का बना सकते है।
यदि ये एप इस्तेमाल करना है तो लिंक निचे है डाउनलोड और इनस्टॉल करे और चेक करे।
चेहरा बदलने वाला ऐप्स - FAQs;
फोटो में चेहरा कैसे बदलें?
यदि आप अपने फोटो का चेहरा चेंज करना चाहते है तो अपने मोबाइल से ही कर सकते है, इसके लिए आपको FaceApp नाम का एक एप मिलेगा उसको इस्तेमाल करना होगा, इस एप से आप अपने फेस को पूरी तरह से बदल सकते है।
चेहरा बदलने वाला सबसे अच्छा ऐप कौनसा है?
यदि आपको एक बेस्ट चेहरा बदलने वाला ऐप्स की खोज है तो प्ले स्टोर पर लाहो ऐप्स है लेकिन यदि बेस्ट की बात करे तो Face Changer, Face Changer 2, FaceApp, FaceLab जैसे एप का इस्तेमाल कर सकते है काफी अच्छा ऐप है।
यह भी पढ़े...
आज अपने क्या जाना?
तो उम्मीद है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया और चेहरा बदलने वाला ऐप्स का यह बेस्ट लिस्ट आपको पसंद आया, इन ऐप्स में से आपको सबसे अच्छा कौनसा लगा कमेंट करके जरूर बताये, यदि आपके मनमे कोई इससे भी अच्छा एप है तो कमेंट में बताया, इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल अगर आपके मनमे है तो कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देंगे।
COMMENTS