आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे? आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखें?
मेरे आधार कार्ड से कौन सा नंबर जुड़ा है? आधार कार्ड से कौनसा नंबर लिंक है कैसे पता करे
आजके इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की "आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर है कैसे चेक करे?" यदि आपको नहीं पता है की आपके पास जो आधार कार्ड है उस आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो आजके इस आर्टिकल के मदद बस एक क्लिक में पता सकते है की आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है।
STEP 4. यदि अपने ऊपर सब कुछ सही डाला है तो आपको और एक पेज मिलेगा और उस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर के लास्ट 3 डिजिट देखने को और उम्मीद है इस 3 डिजिट से आपको पता चल जायेगा की कौनसा नंबर आपके आधार के साथ लिंक है।
आजके समय हर एक भारीतय के पास आधार होना बहुत जरुरी है क्युकी अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं होगा तो आप बहुत मुस्लिक में पड़ सकते है जैसे की आपका बैंक अकाउंट बंद हो जायेगा, आपको सिम कार्ड नहीं मिलेगा, राशन कार्ड काम नहीं करेगा, पासपोर्ट नहीं बना पाएंगे और भी बहुत कुछ।
उम्मीद है आजके डेट में ज्यादातर भारीतय के पास आधार कार्ड है, लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब आप अपने आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक किया था आपको पता नहीं है और अब जानना आपके लिए बहुत जरुरी है, क्युकी बिना मोबाइल नंबर के आप अपने आधार का उपयोग सही से नहीं कर सकते। तो चलिए देखते है आखिर पता कैसे करे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है।
आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर है कैसे चेक करे?
इस कामके लिया आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन या लैपटॉप होना बहुत जरुरी है, आप ऑफलाइन आधार केंद्र में जाके भी चेक कर सकते है, लेकिन अगर आपको घर बैठे अपने मोबाइल से ही पता करना है की आपके आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो बिलकुल कर सकते है कैसे निचे स्टेप बताया है उनको फॉलो करे और पता करे।
STEP 1. सबसे पहले आपको "myaadhaar.uidai.gov.in" पर जाना है, उसके बाद आपके सामने MyAadhaar खुल जायेगा।
STEP 2. अब आपको बहुत सी अलग अलग टैब देखने को मिलेगा लेकिन आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है चेक करने के लिए आपको "Verify Aadhaar" पर क्लिक करना है।
STEP 3. अब आपके सामने और एक पेज खुलेगा, उसमे आपको "Enter Aadhaar Number" बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और Enter Captcha बॉक्स में जो Captcha टेक्स्ट देखने को मिल रहा है उसको टाइप करना है।
STEP 4. बस आधार नंबर और Captcha डालने के बाद निचे आपको Proceed And Verify Aadhaar बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
mAadhaar एप से चेक करे आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है?
सईद आपको पता होगा की भारत सरकार ने mAadhaar नाम से एक एप निकाले है और इस एप में आप UIDAI के सभी सेरीवे प्राप्त कर सकते है। तो अगर आपको यह जानना है की आपके आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो वो भी जान सकते है।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से mAadhaar ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है।
- एप इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है।
- ओपन करते समय Register Your Mobile Number बॉक्स में आपका मोबाइल नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है।
- अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाले और Submit पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने सभी Services खुल जायेगा, निचे आपको Verify Aadhaar पर क्लिक करे।
- अब Enter Aadhaar Number में अपना आधार नंबर डाले।
- Enter Security Captcha बॉक्स में जो कोड शो कर रहा है उसको डाले उसके बाद Submit पर क्लिक करे।
- अब आपको निचे Mobile Number - xxxxxxx048 इस टाइप के देखने को मिलेगा, लास्ट का 3 डिजिट दिखेगा और इसी से आपको पता चल जायेगा कौनसा नंबर अपने आधार कार्ड में लिंक किया था।
नजदीकी आधार केंद्र पर जाके मोबाइल नंबर चेक कैसे करे?
यदि ऑनलाइन आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक नहीं कर पा रहे है तो ऑफलाइन अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाके अपने आधार में कौनसा नंबर है वो चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना है।
- उसके बाद आपको बताना है की आपको अपना मोबाइल नंबर चेक करना है जो आपके आधार नंबर से लिंक है।
- अब केंद्र कर्मचारी को आपने आधार कार्ड कॉपी और अपना मोबाइल नंबर देना है।
- अब आगे की जो भी प्रोसेस होगा वो केंद्र कर्मचारी आपको बता देगा। और आपके आधार में कौनसा नंबर है वो भी बता देगा।
आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं पता कैसे करे?
यदि आपको यह पता करना है की आपके पास जो आधार कार्ड है और आपके जो मोबाइल नंबर है वो लिंक है या नहीं, तो ये पता करना बहुत सिंपल है।
- सबसे पहले आपको "myaadhaar.uidai.gov.in" पर जाना है।
- अब Verify Email/Mobile पर क्लिक करना है।
- Enter Aadhaar Number बॉक्स में अपना आधार नंबर डाले।
- Enter Mobile Number बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाले।
- अब Enter Captcha बॉक्स में जो Captcha कोड है उसको टाइप करे।
- Send OTP पर क्लिक करे।
- अब आपके फ़ोन में एक OTP आएगा उसको सही से डाले।
- बस अब आपके मैसेज आएगा और उसमे लिखा होगा की आपका नंबर पहले से Verify है यानि लिंक है।
आधार नंबर नहीं पता कैसे पता करे?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं ये चेक करने के लिए आधार की जरुरत है और अगर आपके पास आधार नंबर ही नहीं होगा तो आप वो चेक कैसे कर सकते। तो अगर आप अपना आधार नंबर पता करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है।
- सबसे पहले आपको MyAadhaar.uidai.gov.in पर जाना है।
- अब निचे आपको Retrieve EID / Aadhaar number नाम से एक बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
- अब Enter Name की जगा अपना नाम डाले जो आधार कार्ड में है वही डाले।
- अब Enter Mobile Number पर अपना मोबाइल नंबर डाले।
- निचे Enter Captcha में सही से Captcha कोड को डाले।
- बस Send OTP पर क्लिक करे।
- आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको सही से डाले और Submit पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार नंबर भेज दिया जायेगा।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा है कैसे चेक करें - FAQs;
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है?
यदि आपको यह जानना है की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर चढ़ा है तो बिलकुल पता कर सकते है, इसके लिए आपको जो कुछ करना है ऊपर बताया गया है पूरी जानकारी उसको चेक करे।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखें?
यदि आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर देखें है तो बिलकुल देख सकते है, इसके लिए आपको जो करना है वो है पहले mAadhaar ऐप को इनस्टॉल करे, ओपन करे, Verify Aadhaar पर क्लिक करे अपना आधार नंबर टाइप करे, Captcha कोड डाले और Submit पर क्लिक करे आपको देखने को मिल जायेगा।
मेरे आधार कार्ड से कौन सा नंबर जुड़ा है?
ऊपर जो दो सवाल है ये भी शामे ही इसका जवाब भी शामे है, पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाये, Verify Aadhaar पर क्लिक करे, अपना आधार नंबर डाले, Captcha कोड डाले और Submit पर क्लिक करे आपको पता चल जायेगा आपके आधार के साथ कौनसा नंबर जुड़ा है।
यह भी पढ़े...
आज अपने क्या सीखा?
तो उम्मीद करते है की आजका यह आर्टिकल आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल से अपने सिख लिया है की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे? यानि की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखें? यदि आपको यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
यदि इस आर्टिकल से जुड़े या आधार कार्ड से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
COMMENTS