क्या आपको बेस्ट Train देखने वाला Apps की खोज है तो इस आर्टिकल में बताया गया Best Train चेक करने का ऐप्स का इस्तेमाल करे।
नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम आपके साथ इंडिया का बेस्ट कुछ Train देखने वाला Apps के बारेमे बताने जा रहे है जिन Apps के हेल्प से आप इंडिया के किसी भी ट्रैन के टाइम और स्टेटस चेक कर सकते है, साथ ही आप जिस ट्रेन में सफर करना चाहते है उस ट्रैन का लाइव लोकेशन भी पता कर सकते है।
इंडिया में ज्यादातर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करता है, यदि आप भी बहुत ज्यादा ट्रेन में सफर करते है तो आपके पास ट्रैन देखने का ऐप्स होना बहुत जरुरी है।
तो चलिए देखते है आजके इस लिस्ट में कौनसा ऐप्स है जो सही से ट्रैन देखने में हेल्प करता है।
Train देखने वाला Apps डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर में आपको ट्रैन देखने वाला बहुत ऐप्स देखने को नहीं मिलेगा लेकिन जितने भी है काफी है और उन ऐप्स में से कौनसा ऐप बेस्ट है उसका लिस्ट निचे हमने बताया है।
1. Where is my Train
यदि आपको ट्रैन का टाइम या भारत का किसी भी ट्रैन का लाइव लोकेशन स्टेटस देखना है तो Where is my Train सबसे बेस्ट एप है। इस आपके अगर कुछ बेस्ट फीचर की बात करे तो इसके मदद से आप ट्रैन का लाइव अपडेट देख सकते है, ट्रैन कौनसा प्लेटफार्म में आने वाला है वो देख सकते है, ट्रैन कितना लेट आएगा या कब तक प्लेटफार्म में आयेगा वो भी देख सकते है।
इस App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है कोई लॉगिन की जरुरत नहीं है सिंपल इनस्टॉल करे और अपना जिस Station से जिस Station जाना चाहते है वो सेलेक्ट करे बस आपको पूरी ट्रैन लिस्ट मिल जायेगा साथ ही ट्रैन नाम, नंबर सब कुछ देखने को मिलेगा।
बेस्ट Features:
- बिना इंटरनेट के ट्रैन स्टेटस देख सकते है।
- अलग अलग 8 भाषा शामिल है इस ऐप में।
- ट्रैन सर्च कर सकते है बिना इंटरनेट के।
- PNR से स्टेटस चेक कर सकते है।
2. ixigo Train Status Book Ticket
यदि आपको एक बेस्ट वाला ट्रैन देखने वाला साथ ही PNR चेक करने वाला ऐप चाहिए तो आप ixigo Train ऐप का इस्तेमाल कर सकते है काफी बढ़िया ऐप है।
इस ऐप के मदद से आप सिर्फ ट्रैन देखना ही नहीं साथ ही ट्रैन टिकट बुक भी कर सकते है। यदि आपके फ़ोन में इंटरनेट नहीं है तब भी इस ऐप में आपको ट्रैन स्टेटस देखने को मिलेगा।
सिर्फ इतना ही नहीं इस ऐप के मदद से आप ट्रैन के Seat Availability पता कर सकते है, बाकि ऐप की रेटिंग की बात करे तो इसका रेटिंग काफी अच्छा है और डाउनलोड भी बढ़िया है।
बेस्ट Features:
- Train Ticket बुक कर सकते है।
- ऑनलाइन ट्रैन स्टेटस चेक कर सकते है।
- PNR चेक कर सकते है।
- Train Seat Availability चेक कर सकते है।
- Train Running Status & Alarms देखने को मिलेगा।
- कौनसा प्लेटफार्म में ट्रैन आ रहा है वो भी देख सकते है।
3. Train App: Book Tickets, Food
यदि आप बहुत ज्यादा ट्रेन में ट्रैवल करते है तो Train App आपके लिए काफी बढ़िया एक ऐप है, इस ऐप के मदद से आप सिर्फ ट्रैन टिकट बुक ही नहीं साथ ही फूड्स भी आर्डर कर सकते है, और यदि आपको अपना ट्रैन स्टेटस देखना है तो वो भी देख सकते है की आपका ट्रैन अभी कहा है।
इस ऐप के मदद से आप PNR स्टेटस चेक कर सकते है आपका टिकट कन्फर्म है या नहीं वो भी देख सकते है, यदि आपके फ़ोन में इंटरनेट नहीं है तो भी आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।
बेस्ट Features:
- Train Ticket Booking कर सकते है।
- Food Order कर सकते है।
- PNR Status चेक कर सकते है।
- बिना इंटेरेट के इस्तेमाल कर सकते है।
- कभी भी टिकट Cancel कर सकते है।
4. Indian Railway & IRCTC Info
ट्रैन देखने वाला जितने भी ऐप है उन ऐप के जैसा ही कुछ काम करता है Indian Railway & IRCTC Info ऐप, इस ऐप के मदद से भी आप ट्रैन के टाइम पता कर सकते है अभी कहा है वो देख सकते है साथ ही PNR Status चेक कर सकते है।
यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इस एप में आपको Live train running status और Train destination alarm जैसे फीचर देखने को मिलेगा। और भी जरुरी बहुत सी फीचर है जो ट्रैन ट्रैवल में आपका बहुत काम में आने वाला है।
बेस्ट Features:
- Live train running status चेक कर सकते है
- Train destination alarm फीचर है।
- PNR Status चेक कर सकते है।
- Seat Availability चेक कर सकते है
5. Train Tickets PNR Status (RedRail)
सईद अपने RedBus ऐप का नाम सुना होगा यदि आप बस में ट्रैवल करते है तो, अभी जिस ऐप की बात कर रहे है ये ऐप उसी RedBus का ही है और इसका नाम है RedRain और ये काफी पॉपुलर एक ऐप है ट्रैन देखने के लिए।
यदि आपको अपने ट्रैन के बारेमे कोई भी जानकारी चाहिए टाइम टेबल देखना है सब कुछ इसी ऐप में आपको देखने को मिल जायेगा।
इस ऐप में आपको लाइव ट्रैन रनिंग स्टेटस देखने को मिलेगा, PNR चेक करने को मिलेगा और भी बहुत कुछ।
बेस्ट Features:
- Train Ticket बुक कर सकते है।
- Live Train Running Status देख सकते है।
- PNR चेक कर सकते है एक क्लिक में।
- Train coach position चेक कर सकते है।
6. IRCTC Rail Connect
यदि आपको ट्रैन देखना है साथ ही ट्रैन टिकट बुक भी करना है तो आप IRCTC Rail Connect इस ऐप का इस्तेमाल करे ये ऐप Indian Railways का Official एप है, इस ऐप के मदद से आप Where is my train के जैसे लाइव अपडेट नहीं देख सकते लेकिन अगर आपको लॉन्ग ट्रिप पर जाना है तो उसके लिए ये ऐप काफी अच्छा है।
यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात करे तो इस ऐप में आप ट्रैन देख सकते है, साथ ही टिकट बुक कर सकते है, लॉगिन करने के लिए आपको Biometric Based Login फीचर देखने को मिलेगा।
बेस्ट Features:
- Train PNR चेक कर सकते है।
- टिकट बुकिंग कर सकते है।
- अपने फिंगरप्रिंट से लॉगिन कर सकते है।
- बिना Username & Password के लॉगिन कर सकते है self-assigned PIN के मदद से।
- Train Search, Train Route and Train Seat Availability Enquiries जैसे फीचर देखने को मिलेगा।
- Current Reservation train tickets booking facility देखने को मिलेगा।
- 1 मंथ में 12 train tickets बुक कर सकते है।
यह भी पढ़े...
आज अपने क्या जाना?
तो दोस्तों उम्मीद करते है आजका यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल में बताया गया जानकारी भी आपको पसंद आया है, यदि आपको इस आर्टिकल में बताया ट्रैन देखने वाला Apps पसंद आया है तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
COMMENTS