क्या आपको पता है फोटो पर Date & Time और नाम कैसे लिखे? यदि नहीं पता तो फोटो पर डेट लिखना सीखे इस पोस्ट में।
नमस्कार दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हम सिखने वाला है की अपने किसी भी फोटो के निचे डेट टाइम कैसे लिखे? यदि आपके पास कोई ऐसा फोटो है जिस पर आपको डेट & टाइम लिखना है साथ ही नाम भी लिखना है तो आप आजके इस आर्टिकल के मदद से बहुत आसानी से लिख सकते है।
STEP 3. अब आपको निचे अलग अलग टूल देखने को मिलेगा उनमे से Text पर क्लिक करे।
इस आर्टिकल से पहले हमने सीखा था की फोटो पर नाम कैसे लिखे यदि अपने वो पोस्ट नहीं देखा तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में भी हम फोटो पर डेट और नाम दोनों लिखना सिखने वाले है। फोटो पर डेट और नाम लिखने के लिए आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते है साथ ही बिना ऐप के भी लिख सकते है निचे हम दोनों तरीका बताया है आपको जो आसान लगता है आप उसी का उपयोग करे और अपने फोटो पर नाम और डेट लिखे।
फोटो के निचे डेट & टाइम कैसे लिखे?
आजके समय में बहुत सी बेहतरीन वेब ऐप मिल रहा है जिसके मदद से आप अपने किसी भी फोटो पर तारीख लिख सकते है साथ ही नाम भी लिख सकते है। तो ऐसा ही एक वेब ऐप है Fotor, निचे इसी टूल के मदद से हम फोटो पर तारीख लिखना सीखेंगे, उसके मदद मोबाइल ऐप से कैसे लिखते है वो भी सीखेंगे।
मोबाइल ऐप से फोटो पर डेट या तारीख कैसे लिखे?
STEP 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में एक CANVA फोटो एडिटिंग ऐप इनस्टॉल करना है, उसके बाद ऐप को ओपन करना है।
STEP 2. अब जिस फोटो के निचे डेट टाइम साथ ही नाम लिखना है उस फोटो को सेलेक्ट करे। Photo सेलेक्ट करने के बाद निचे आपको एक Plus का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
STEP 4. टेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अलग अलग स्टाइल के टेक्स्ट Font शो करेगा, थोड़ा निचे स्क्रॉल करे आपको Date & Name फॉन्ट देखने को मिल रहा होगा उस पर क्लिक करे।
STEP 5. अब आप जो भी डेट या तारीख लिखना चाहते है लिखे साथ ही अपना नाम भी लिखे।
STEP 6. ऊपर आपको और भी बहुत सी टेक्स्ट स्टाइल मिलेगा आप उनका भी इस्तेमाल कर सकते है, जब डेट टाइम लिखना हो जायेगा तब कुछ निचे की तरह रिजल्ट आपकोदेखने को मिलेगा।
STEP 7. सब कुछ हो जाने के बाद ऊपर डाउनलोड पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड करे।
बिना ऐप के Fotor वेब ऐप का इस्तेमाल करके फोटो पर डेट कैसे लिखे?
यदि आपको मोबाइल ऐप इस्तेमाल नहीं करना है आप लैपटॉप से अपने फोटो पर डेट या नाम लिखना चाहते है तो बिलकुल लिख सकते है वो भी स्टाइल फॉन्ट से।
- सबसे पहले आपको गूगल पर जाके सर्च करना है "fotor date and name"
- अब आपको सबसे पहले जो रिजल्ट देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- अब "Add Date to Photo Now" पर क्लिक करना है।
- फोटो एडिट रूम खुलेगा Open Image पर क्लिक करे और फोटो को ओपन करे।
- बस अब आपको टेक्स्ट टूल खुदसे सेलेक्ट मिलेगा, सबसे निचे DATE नाम से कुछ टेक्स्ट मिलेगा उस पर क्लिक करे, और जो स्टाइल पसंद है उसको सेलेक्ट करे और डेट टाइम और नाम लिखे।
फोटो पर डेट या तारीख कैसे लिखे - FAQs;
फोटो पर नाम कैसे लिखे?
यदि आप अपने फोटो पर नाम लिखना चाहते है तो ऊपर बताया तरीके से लिख सकते है या किसी भी फोटो एडिटिंग ऐप से लिख सकते है, इससे पहले हमने एक पोस्ट लिखा था उस पोस्ट में बताया था फोटो पर नाम कैसे लिखे वो आर्टिकल देख सकते है।
फोटो पर डेट या तारीख क्यों लिखे?
यदि आप फोटो कब लिया था ये जानना चाहते है तो डेट लिखना जरुरी है, बाकि आप फोटो पर डेट क्यों लिखना चाहते है ये हमनसे ज्यादा आपको पता होगा।
यह पोस्ट भी पढ़े...
आज अपने क्या सीखा?
तो उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको पता चल गया होगा की मोबाइल से फोटो पर डेट या तारीख और नाम कैसे लिखे? यदि यह जानकारी आपको सही में पसंद आया है तो कृपा करके आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में पूछे हम आपके सभी सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
COMMENTS