Gallery ke photo ko pdf banaye? फोटो को पीडीएफ कैसे बनाये? पीडीएफ बनाने का आसान तरीका
क्या आपको पता है फोटो को पीडीएफ कैसे बनाते है? यदि नहीं पता है तो आजके इस आर्टिकल के मदद से किसी भी फोटो को पीडीएफ कैसे बनाते है वो सिख सकते है साथ ही आपके मोबाइल फोन के गैलरी में जो फोटो है उनको कैसे पीडीएफ बनाते है वो भी सीखने वाले है।
आजके समय में फोटो को पीडीएफ बनाना बहुत आसान है लेकिन बहुत सी लोगो को नहीं पता है की बिना किसी टूल बिना किसी ऐप के भी फोटो को पीडीएफ बनाया जा सकता है।
फोन गैलरी के फोटो को पीडीएफ कैसे बनाये?
STEP 1. सबसे पहले आपको अपने फोन के गैलरी में जाना है जिन जिन फोटो को पीडीएफ फाइल में डालना है उन Photos को सेलेक्ट कर लेना है।
STEP 2. अब ऊपर आपको थ्री लाइन दिख रहा है उस पर क्लिक करना है।
STEP 3. थ्री लाइन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलेगा उनमे से आपको "Generate PDF/PPT" पर क्लिक करना है।
STEP 4. अब आपको ऊपर Save बटन दिख रहा है और शेयर बटन दिख रहा है सेव करने के लिए Save पर क्लिक करे। यदि और ज्यादा फोटो ऐड करना है तो निचे प्लस पर क्लिक करके और ज्यादा फोटो ऐड रिमूव कर सकते है।
STEP 5. अब आपको पीडीएफ फाइल का नाम देना है उसके बाद Save पर क्लिक करना है बस हो गया फोटो से पीडीएफ, अब इस पीडीएफ फाइल को आप अपने काम में इस्तेमाल कर सकते है किसी को शेयर कर सकते है।
गैलरी के फोटो को पीडीएफ बनाये - FAQs:
फोटो को पीडीएफ कैसे बनाये?
यदि आप किसी भी फोटो को पीडीएफ बनाना चाहते है तो ऊपर बताया जानकरी को फॉलो करे।
JPG फोटो को पीडीएफ कैसे बनाये?
यदि आप JPG फोटो को पीडीएफ बनाना चाहते है तो Photo to PDF ऐप है उसको इनस्टॉल करे और बनाये।
आज अपने क्या सीखा?
तो उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला है की फोटो को पीडीएफ कैसे बनाते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
COMMENTS