क्या आपको पता है Telegram ID Delete कैसे करते है? How to delete telegram id?
Telegram ID Delete कैसे करे? यदि आपके मनमे यह सवाल है तो आप सही जगा आये है, इस आर्टिकल में हम सिखने वाले है How to Delete Telegram Account Permanently? टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना बहुत आसान काम है आपको सिंपल कुछ स्टेप ही फॉलो करना है, लेकिन जिनको सही तरीका पता नहीं है उनके लिए ये बहुत मुश्किल का काम है।
हम इसी मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए निचे टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने का सबसे आसान तरीका बताया है जिनको फॉलो करके कोई भी अपना टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर लेगा।
कुछ लोगो के मनमे सवाल आ सकता है की आखिर टेलीग्राम अकाउंट डिलीट क्यों करे? तो उनके लिए बता दे की टेलीग्राम एक सोशल एप है यदि आपको लगता है यह ऐप अब आपके किसी कामके नहीं रहा तो आप इसके अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
STEP 2. अब आपको Settings पर क्लिक करना है।
हम इसी मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए निचे टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने का सबसे आसान तरीका बताया है जिनको फॉलो करके कोई भी अपना टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर लेगा।
कुछ लोगो के मनमे सवाल आ सकता है की आखिर टेलीग्राम अकाउंट डिलीट क्यों करे? तो उनके लिए बता दे की टेलीग्राम एक सोशल एप है यदि आपको लगता है यह ऐप अब आपके किसी कामके नहीं रहा तो आप इसके अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
Telegram Account Delete Kaise Kare?
STEP 1. टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपना टेलीग्राम ऐप को खोलना है अब आपको ऊपर लेफ्ट साइड से थ्री लाइन पर क्लिक करना है।
STEP 2. अब आपको Settings पर क्लिक करना है।
STEP 3. सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद निचे आपको Privacy and Security पर क्लिक करना है।
STEP 4. अब आपको Delete my account पर 1 year देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करते ही अलग अलग टाइम मिलेगा, 1 month, 3 month, 6 month इन टाइम के मतलब अगर आप 1 month सेलेक्ट करते है तो अगर आप 1 month तक टेलीग्राम को इस्तेमाल नहीं करते तो आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा। यदि आप 3 month या 6 month सेलेक्ट करते है तो यदि आप 3 या 6 month अपना टेलीग्राम अकाउंट इस्तेमाल नहीं करते तो आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
Laptop से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे?
यदि आप लैपटॉप से अपना टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है, इसके लिए आपको जो कुछ करना है निचे सभी स्टेप बताया गया है बस आपको स्टेप को सही से फॉलो करना है।
STEP 1. सबसे पहले आपको "https://my.telegram.org/auth" इस लिंक पर जाना है। उसके बाद निचे आपको Your Phone Number पर अपना नंबर डाले नंबर के शुरू में +91 भी डालना है।
STEP 2. अब आपके टेलीग्राम पर एक वेरीफाई कोड भेजा जायेगा उस कोड को कॉपी करके Confirmation code बॉक्स में डाले उसके बाद Login पर क्लिक करे।
STEP 3. अब Delete account पर क्लिक करे।
STEP 4. डिलीट अकाउंट पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज खुलेगा, इस पेज में आपको अकाउंट डिलीट से जुड़े सब कुछ बताया गया है और निचे आपको अपना नंबर भी दे दिया है बाद अकाउंट डिलीट करना है तो Delete My Account पर क्लिक करे अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट - FAQs
Iphone में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे?
यदि आपके पास Iphone है और आप अपने Iphone पर टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो "Settings →Privacy and Security→If Away For→Delete Account Now" बस अब अपने जो टाइम सेलेक्ट किया होगा उस टाइम में आपका अकाउंट हमेसा के लिए डिलीट हो जायेगा।
क्या हम Deleted Telegram account रिकवर कर सकते है?
बिलकुल नहीं, आप अपने टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद रिकवर नहीं कर सकते।
टेलीग्राम ऐप डिलीट करने पर अकाउंट डिलीट होता है?
नहीं, टेलीग्राम अकाउंट डिलीट और एप डिलीट दोनों अलग है, ऐप डिलीट करने से अकाउंट डिलीट नहीं होगा।
आज अपने क्या सिख?
तो उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला है की Telegram Account डिलीट कैसे करते है? यदि यह जानकारी आपको सही में हेल्पफुल लगा है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछे हम आपको आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
COMMENTS