इस आर्टिकल में हम सिखने वाला है 20 KB का फोटो कैसे बनाये? यानि किसी इमेज को अगर Resize करना है तो कैसे करते है
इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की 20 KB का फोटो कैसे बनाये? जब हम ऑनलाइन कोई फॉर्म भरने जाते है तब हमें अपना खुदका पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर साथ ही जरुरी स्कैन डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा जाते है, सिर्फ फोटो अपलोड ही नहीं कितने साइज का फोटो डालना है वो साइज भी दिया जाता है।
जैसे की किसी फॉर्म में 20KB का फोटो अपलोड करना होता है तो किसी में 30KB का फोटो या फिर किसी में 50KB का फोटो। तो सही जानकारी न होने पर हम अपना फोटो के साइज कम नहीं कर पाते और अगर कर भी लेते है तो फोटो Quality बेकार निकलते है।
यदि आपको अपना फोटो साइज कम करना है साथ ही Quality भी अच्छा चाहिए तो आज हम जो ऑनलाइन टूल आपके साथ शेयर करने जा रहे है इसका उपयोग करे, इस टूल में आपका फोटो कितना भी बड़ा क्यों न हो उसका साइज आप 20KB या उससे भी कम कर सकते है।
जैसे की किसी फॉर्म में 20KB का फोटो अपलोड करना होता है तो किसी में 30KB का फोटो या फिर किसी में 50KB का फोटो। तो सही जानकारी न होने पर हम अपना फोटो के साइज कम नहीं कर पाते और अगर कर भी लेते है तो फोटो Quality बेकार निकलते है।
यदि आपको अपना फोटो साइज कम करना है साथ ही Quality भी अच्छा चाहिए तो आज हम जो ऑनलाइन टूल आपके साथ शेयर करने जा रहे है इसका उपयोग करे, इस टूल में आपका फोटो कितना भी बड़ा क्यों न हो उसका साइज आप 20KB या उससे भी कम कर सकते है।
20 KB का फोटो कैसे बनाये?
20 KB का फोटो मतलब 20KB ही बनेगा ऐसा बिलकुल भी नहीं इस तरीके से आप अपने मर्जी के हिसाब से फोटो साइज सेट कर सकते है। यदि आपको 20KB से काम साइज चाहिए तो वो भी बन जायेगा यदि आपको 30KB या 40KB या 100KB का फोटो चाहिए तो वो भी बन जायेगा।
STEP 1. सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और लिखना है "imResizer" बस आपके सामने बहुत सी रिजल्ट शो करेगा आपको जाना है Resize image to 20 kb पर।
STEP 2. अब आपके सामने वेबसाइट खुलेगा इसमें से आपको Maximum file size में 20KB लिखना है, Unit में KB सेलेक्ट करना है Format में JPG या JPEG सेलेक्ट करना है।
STEP 3. अब Upload Images पर क्लिक करके जिस भी इमेज को 20KB करना है उस फोटो को अपने फोन से सेलेक्ट करे।
STEP 4. अब आप चाहो तो अपने फोटो का Background रिमूव कर सकते हो निचे बटन दिया गया है, फोटो Crop करना हो तो वो भी कर सकते है, सब कुछ सही है तो ऊपर Next Download पर क्लिक करे।
STEP 5. डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपका फोटो डाउनलोड हो जायेगा यदि डाउनलोड नहीं होता तो Download button पर क्लिक करे डाउनलोड शुरू हो जायेगा।
तो इस तरह आप अपने किसी भी बड़े साइज फोटो के साइज को कम कर सकते है वो भी 20KB तक का कर सकते है, यदि आप लैपटॉप से इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते है तो लैपटॉप में भी ये टूल काम करेगा।
20 KB Photo Kaise Banaye - FAQs;
30 KB का फोटो कैसे बनाये?
यदि आप अपने किसी भी फोटो को 30 kb बनाना चाहते है तो imResizer का इस्तेमाल कर सकते है।
100 KB का फोटो कैसे बनाये?
यदि आपके पास कोई बड़े साइज के फोटो है और उसको 100KB का करना है तो ऊपर बताया तरीके से 100 KB का फोटो बना सकते है।
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया है, यदि इस आर्टिकल से आपको जानने को मिला है की 20kb फोटो कैसे बनाये तो जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछे।
COMMENTS