क्या आपको विंडोज 10 का ISO डाउनलोड करना है? तो इस आर्टिकल से सिख सकते है मोबाइल से Windows 10 का ISO फाइल डाउनलोड कैसे करते है
नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम सिखने वाले है की अपने मोबाइल से Windows 10 ISO फाइल डाउनलोड कैसे करते है। यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है और आपको अपने मोबाइल पर ही विंडोज के Iso फाइल डाउनलोड करना है तो इस आर्टिकल को फॉलो करके बहुत आसानी से मोबाइल फ़ोन से विंडोज 10 डाउनलोड कर सकते है वो भी Original विंडोज।
मोबाइल फ़ोन से विंडोज के ISO फाइल डाउनलोड करना बहुत आसान है और इसके लिए आपको किसी ऐप की जरुरत नहीं है सिंपल कुछ स्टेप हे जिनको फॉलो करके विंडोज 10 का ISO फाइल डाउनलोड कर सकते है।
Windows 10 ISO फाइल डाउनलोड कैसे करे?
STEP 1. विंडोज 10 डाउनलोड करने के लिए आपको किसी एक मोबाइल ब्राउज़र को खोलना है उसके बाद ब्राउज़र में जाके टाइप करना है Windows 10 ISO Download बस अब आपको सर्च करना है, सबसे ऊपर जो रिजल्ट दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
STEP 2. अब आपके सामने Microsoft का वेबसाइट खुल जायेगा अब Edition में से Multi Edition को सेलेक्ट करे उसके बाद Confirom पर क्लिक करे।
STEP 3. अब निचे भाषा सेलेक्ट करना है English सेलेक्ट करे उसके बाद Confirm पर क्लिक करे।
STEP 4. अब आपके सामने दो ऑप्शन खुलेगा 64bit और दूसरा 32bit आपको जो चाहिए उसके ऊपर क्लिक करे डाउनलोड शुरू हो जायेगा, 4 GB फाइल साइज है तो टाइम और डाटा दोनों लगेगा।
उम्मीद करते है आजका यह जानकारी पसंद आया होगा यदि जानकारी पसंद आया है तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, यदि कोई सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
COMMENTS